Site icon Monday Morning News Network

पूर्व बर्द्धमान जिले में 87 लोग हुए कोरोना संक्रमित, एक की मौत

बर्द्धमान । पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। 24 घंटा के दौरान 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। पूर्व बर्द्धमान जिले में अब तक कोरोना संक्रमित से 75 लोगों की जान चली गई है।

पूर्व बर्द्धमान जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 5299 तक पहुँच चुकी है। इनमें 4638 लोगों को स्वस्थ करवाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभी भी 586 लोगों का इलाज चल रहा है। पूर्व बर्द्धमान जिले में 94961 लोगों का स्वाब का नमूना संग्रह किया गया था। इनमें 94374 लोगों का स्वाब का रिपोर्ट आई थी। 693 लोगों का नमूना कैंसिल किया गया है।

24 घंटा के दौरान नए संक्रमित लोगों में बर्द्धमान नगर निगम इलाका के 20, दाईहाट नगर निगम इलाके के 2, कालना पौरसभा इलाके के 6, कटवा पौरसभा इलाके के 3, बर्द्धमान एक नंबर ब्लॉक के 1, बर्द्धमान दो नंबर ब्लॉक के 6, गल्सी एक नंबर ब्लॉक के 1, जमालपुर ब्लॉक के 2, कालना एक नंबर ब्लॉक के 4, कालना दो नंबर ब्लॉक के 9, कटवा एक नंबर ब्लॉक के 1, केतुग्राम एक नंबर ब्लॉक के दो, खंडाघोष ब्लॉक के एक, मेमारी एक नंबर ब्लॉक में 10, मेमारी दो नंबर ब्लॉक में 2, पूर्वस्थली 1 नंबर ब्लॉक में 7, पूर्वस्थली 2 नंबर ब्लॉक में 2, रायना एक नंबर ब्लॉक में 1 लोग संक्रमित मिले हैं।


रमेस कुमार गुप्ता,बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 9th, 2020 by Durgapur Correspondent