Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंत्री ने किया उद्घाटन

सलानपुर -ईसीएल सलानपुर क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर कोलियरी के सीएसआर फण्ड से कुल 86 लाख रूपए की लागत से बनने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास सांसद सह मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने मंगलवार को मोहनपुर कोलियरी में फीता काटकर एवं नारियल फ़ोड़कर  कीया. साथ ही रानीगंज तिरत में भी एक वाटर ट्रिटमेंट प्लांट का शिलान्यास किया गया.

शिलान्यास समारोह में मंत्री बाबुल सुप्रीयो ने स्थानीय ग्रामीणों से इसके विस्तारीकरण का वादा किया. कहा कि भविष्य में योजना से काफी लोगों को लाभ पहुँचेगा. कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की लिए ये प्रोजेक्ट लगाया गया. मौके पर सांसद बाबुल ने प्रधानमंत्री के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सबको आवास, बिजली व पानी के तहत तीव्र गति से देश में विकास कार्य जारी है. जिससे ग्रामीणों के वर्षों की आकांक्षा पूरी होने वाली है.

शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता समेत ग्रामीण मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए ईसीएल के निदेशक कार्मिक बिनय कुमार रंजन ने कहा कि देश की बड़ी आबादी शुद्ध पेयजल के अभाव में विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ जाते है. उन्होंने कहा कि योजना पूरी होने के बाद इलाके की बड़ी आबादी को शुद्ध पेयजल नसीब हो सकेगा. मोहनपुर कोलियरी में इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आमडीहा, मोहनपुर व लालगंज समेत आसपास के करीब 7 गाँवो के आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि मोहनपुर में जो वाटर प्रोजेक्ट लगाया गया है

उसमें घंटे में 5 हजार गैलन एवं तिरत में घंटे में 10 हजार गेलन पानी निकालने की क्षमता है. सभी गाँवों में टैंकर के सहारे पानी सप्लाई किया जाएगा. सांसद बाबुल ने उसी स्थान में पौधारोपण भी किया. मौके पर सालानपुर के एरिया जीएम अनुराग कुमार, सातग्राम एरिया जेनरल मैनेजर एस.बनर्जी, एपीएम एमके सींह, राजेश त्रिबेदी, सालानपुर एजेंट बीपी गुप्ता, पीके श्रीवास्तव, सिक्युरिटी इंचार्ज पवन कुमार समेत काफी संख्या में गाँव के लोग मौजूद थे.

Last updated: सितम्बर 18th, 2018 by kajal Mitra