Site icon Monday Morning News Network

स्थाई सेवा की मांग को लेकर 86 सहायक पुलिसकर्मी पद यात्रा करते हुए धनबाद से रांची के लिए हुए रवाना

धनबाद । स्थाई सेवा की मांग को लेकर धनबाद में पदस्थापित कुल 86 सहायक पुलिसकर्मी पैदल मार्च करते हुए रांची के लिए रवाना हो गए। 12 सितंबर शनिवार को सीएम आवास का करेंगे घेराव। झारखंड के 12 राज्यों में पदस्थापित 2500 सौ सहायक पुलिस कर्मी घेराव कार्यक्रम में होंगे शामिल ।

ज्ञात हो कि चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में इससे पूर्व सहायक पुलिस कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी ड्यूटी की। इसके ऊपरांत अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ किया, लेकिन बावजूद इसके इन सहायक पुलिस कर्मियों की मांगे पूरी नहीं हुई। जिसे लेकर अब ये सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांगे पूरी होने तक रांची में सीएम आवास घेराव कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में झारखण्ड के 12 जिलों में कुल 2500 महिला पुरुष सहायक पुलिस के पद पर बहाल हुए थे, दो साल के अनुबंध पर इन्हें 10 हजार रु मासिक मानदेय पर बहाल किया गया। एसएसपी के अनुशंसा के बाद डीआईजी के अनुमोदन पर इन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला। सेवा समाप्ति की तिथि 20 अगस्त है, यह तिथि भी पूरी हो चुकी है।

आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों का कहना है कि अन्य पुलिस कर्मियों की भाँति सहायक पुलिस कर्मी भी चुनाव ड्यूटी , ट्रैफिक ड्यूटी सहित कोविड़ 19 जैसे विपरीत परिस्थिति में भी निष्ठा भाव के साथ योगदान दिया है।

वर्ष 2017 में बहाली के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा यह घोषणा भी की गई थी कि सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा स्थायी की जाएगी, लेकिन आज तक सभी 12 जिले में पदस्थापित सहायक पुलिस कर्मी अपनी नौकरी को लेकर संशय में है।

यही नहीं हर जिले में स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपाकर स्थायी नियुक्ति के संबंध में सरकार तक बात पहुँचाने का आग्रह कर चुके है लेकिन हमारी मांगों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है इशलिये अब आंदोलन को तेज किया जा रहा है।


विकास कुमार,धनबाद

Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by News Desk Monday Morning