Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में शुरू हुआ पुलिस फोरेंसिक लैब का निर्माण कार्य

क्षेत्र में कोई लैब नहीं होने के कारण जांच में हो रही थी दिक्कत

दुर्गापुर: न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत शंकरपुर ग्राम के समीप शनिवार की सुबह को राज्य सरकार के उद्योग से फॉरेंसिक लैब बनाने का काम शुरू किया गया. आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से 2 एकड़ जमीन दी गई थी इसी पर फॉरेंसिक लैब बनाई जा रही है। कोलकाता के बाद दुर्गापुर में यह दूसरा लैब बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आसनसोल दुर्गापुर के विभिन्न घटनाओं में फॉरेंसिक लैब नहीं होने के कारण किसी भी घटना का अंजाम होने के बाद कोलकाता से फॉरेंसिक लैब के एक्सपर्ट को बुलाया जाता था जिसको आने में समय लगता था। जिसके चलते बहुत से नमूने मिट जाते थे। यह देखते हुए ही राज्य सरकार ने फॉरेंसिक लैब दुर्गापुर में बनाने के निर्णय लिया और आज सुबह से इसका काम शुरू कर दिया गया।

कमिश्नरेट ने भेजा था प्रस्ताव

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से यह प्रस्ताव राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी गई थी उसके बाद ही ममता बनर्जी ने इस पर मोहर लगा दी । अब आसनसोल दुर्गापुर वासियों को कोलकाता पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और विभिन्न मामलों के जांच पड़ताल बहुत जल्द कर लिया जाएगा जमुआ पंचायत समिति के सदस्य साबिर घोष ने बताया कि इसे बनने से पश्चिम बर्दवान सहित पूर्व बर्दवान के रहने वाले लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी। कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा और बहुत कम समय में जांच पड़ताल कर अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी।

Last updated: जनवरी 6th, 2018 by Durgapur Correspondent