Site icon Monday Morning News Network

अड्डा के विकास पर खर्च किये जायेंगे 100 करोड़

डेंगू के रोक थाम के लिए आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की ओर से हर ब्लार्क में मदद के तत्पर: अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी

दुर्गापुर: राज्य में बढ़ते डेंगू व अज्ञात बुखार को देखते हुए बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बनर्जी ने एक पत्रकार सम्मेलन सिटी सेंटर स्थित अड्डा कार्यालय में की । श्री बनर्जी ने कहा डेंगू व अज्ञात बुखार को रोक थाम के लिए अड्डा के तरफ से विभिन्न ब्लार्कों में बिल्चिंग पावडर,मच्छर मारने की दवा और विदेशी मशीन सप्लाई किया जा रहा है, साथ ही हर ब्लार्क के विभिन्न इलाके में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए बिल्चिंग पावडर की छिड़काव किया जाएगा । इसके साथ-साथ इलाके के लोगो को जागरूक करने के लिए लीफलेट देकर डेंगू व अज्ञात बुखार को लेकर जागरूकता लाने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के बाद अड्डा के तरफ से काम शुरू किया जा रहा है ।

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण शहर को ग्रीन सिटी बनाने का योजना बनाईं गई है , जिस में १०० करोड़ खर्च किये जा रहें हैं

उन्होंने कहा कि शहर को ग्रीन सिटी बनाने का योजना बनाईं गई है जिससे तहत काम भी कई इलाके में शुरू कर दी है । दुर्गापुर नगर निगम के विभिन्न वार्डो में सौंदर्यकरण के साथ साथ लाईट,पार्क,सड़क एंव वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । प्रथम दौर में सिटी सेंटर बस पड़ाव का सौंदर्यकरण कर यात्रियों को विशेष सुविधा देते हुए विश्राम गृह का व्यवस्था होगा , इस योजना में सौ करोड़ रूपये खर्च किया जाएगा । उन्होंने कहा कि शहर के कविगुरू इलाके में सोलर पावर प्लांट लगाने का योजना बनाईं गई है , इस प्लांट को बनाने के लिए सेल और एनटीपीसी सहयोग कर रहे है,इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में एक सौ करोड़ रूपये खर्च किया जा रहा है । बीस मेगावाट बिजली उत्पादन किया जाएगा , सौ एकड़ जमीन पर यह प्रोजेक्ट तैयार हो रही है जो 2018 के दिसंबर माह तक पुरा होने की संभावना है । उन्होंने कहा अड्डा जमीन मुहैया कराएगी.

Last updated: नवम्बर 8th, 2017 by Durgapur Correspondent