Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में तृणमूल ने निकाला धिक्कार जुलुस

दुर्गापुर: बुधवार की सुबह को तृणमूल कांग्रेस की ओर से नोटबंदी के 1 साल बीतने के बाद ममता बनर्जी के निर्देश पर दुर्गापुर में भी काला दिवस मनाया गया.  भीरगी मोड़  के समीप से दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गई . यह रैली भिरंगी मोड़ से शुरू होकर बेनाचिती  होते हुए प्रन्तिका के समीप जाकर एक सभा में तब्दील हो गई .

2019 में जनता उन लोगों का जवाब देगी : प्रभात चटर्जी

प्रभात चटर्जी ने बताया कि नोटबंदी 1 साल बीतने के बाद भी देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था और पीछे चली गई.  काला धन जो कहा गया था भाजपा की ओर से वह तो नहीं आया मगर नोटबंदी पर देश के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. कितने लोग मारे गए एक भी बड़े व्यवसाई को पकड़ नहीं पाई. विदेशों से काला धन तो नहीं आया .भाजपा सीबीआई को हथियार बनाकर चुनाव जीतना चाहती है मगर देश की जनता को पता चल गया है कि अच्छा दिन तो नहीं आया मगर बुरे दिन आ गए गरीब लोग और भी गरीबी रेखा के नीचे से आ गए धनी लोग और पूंजीपति बन गए. 2019 में जनता उन लोगों का जवाब देगी और भारत से उखाड़ फेंकेगी.

इस मौके पर उपस्थित दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, पश्चिम बर्दवान शिल्पांचल के कार्यकारी सभापति  उत्तम मुखर्जी,  नगर निगम के एमआईसी प्रभात चटर्जी , उप मेयर अनिंदिता मुखर्जी,  दो नंबर बोरो चेयरमैन , रमा प्रसाद हालदार सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद को एमआईसी मौजूद थे

Last updated: नवम्बर 8th, 2017 by Durgapur Correspondent