Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज ने भी मनाया नोटबंदी दिवस : कहीं कटे केक तो कहीं धिक्कार

भाजपा ने केक काट कर खुशियाँ मनायी

नोटबंदी के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रानीगंज भाजपा मंडल की तरफ से रानीगंज बाजार में नेताजी प्रतिमा  के पास भाजपा समर्थकों ने केक काटकर खुशियां मनाई.  रानीगंज भाजपा मंडल के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद से अब तक काले धन को समाप्त करने , नकली नोट को बाहर लाने एवं नगद ट्रांजैक्शन को कम करने में मदद मिली है . भाजपा नेता दिनेश सोनी ने कहा कि नोटबंदी से होम लोन सस्ता हुआ है फर्जी कंपनियां बंद हुई है एवं डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिला है.  भाजपा नेता मदन त्रिवेदी ने कहा कि नोटबंदी का प्रभाव आने वाले समय में देखा जाएगा देश में कोई भी बेरोजगार नहीं रहेगा.  विदेश से काला धन वापस आएगा एवं भारत के लोग सुख समृद्धि एवं पैसे से धन्य धन्य रहेंगे.

तृणमूल ने निकाला धिक्कार जुलुस

तृणमूल कर्मियों ने मनाया काला दिवस बुधवार को रानीगंज तार बंगला अरुण टॉकीज से पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया . सोहराब अली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के निर्णय के  आज 1 साल पूरे हो रहे हैं . मोदी सरकार ने कहा था काले धन पर अंकुश लगेगा विदेश के बैंक खातों से अभी तक कोई कालाधन नहीं लाया जा सका. नोटबंदी के कारण कई किसान भुखमरी के कगार पर हैं.  लोगों का खुद का रूपया बैंक से निकालने में लोग असमर्थ हैं . नोटबंदी के दौरान विभिन्न प्रदर्शन के चलते देश ने पहले से ही तीन लाख करोड़ रुपये का जीडीपी खो दिया है विशेषकर अनौपचारिक क्षेत्र में , करोड़ों  श्रमिकों ने अपनी नौकरियां खो दी है.  उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारत की अर्थव्यवस्था पर इतना बड़ा आघात पहुंचा है कि देश की विकास दर में भारी गिरावट आई है .

जुलूस में शामिल सैकड़ों टीएमसी कार्यकर्ता तार बंगला से जुलूस निकाल कर पूरे शहर की परिक्रमा की इतवारी मोड में जुलूस पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी .  मुख्य रूप से उपस्थित  तृणमूल नेत्री हिना खातून, सीमा सिंह ,रानीगंज टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस , टीएमसी कार्यकर्ता इंतखाब खान खुर्शीद आलम,  ज्योति सिंह, गोपाल आचार्य ने भी सभा को संबोधित किया

Last updated: नवम्बर 8th, 2017 by News Desk Monday Morning