Site icon Monday Morning News Network

8-नवम्बर-दुर्गापुर क्राइम अपडेट

सब्जी बाजार से मोबाइल चोर पकड़ाया

दुर्गापुर के विधान नगर के दुल्हन मार्केट के समीप सब्जी बाजार में सुबह को बाजार करने आए एक व्यक्ति का मोबाइल पॉकेट से निकलते समय व्यक्ति ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया उसके बाद भी बाजार करने आए लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई करते हुए न्यू टाउनशिप थाना की पुलिस को सूचना दे कर हाथ में सौंप दिया . जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह को विधाननगर नगर के जोनल मार्केट बाजार मैं एक युवक मोबाइल चोरी करते समय पकडा गया स्थानीय लोगों ने पिटाई करते हुए पुलिस के हाथ में सौंप दिया युवक का नाम प्रीतम दास है वह उसी इलाके का रहने वाला है लोगों ने बताया

चेकबाउंस मामले में एक गिरफ्तार

दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना कि पुलिस ने चेक बाउंस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बुधवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पकड़ा गया आरोपी राजकुमार वर्मा इस्पात नगर के अरविंद एवेन्यू का रहने वाला है। इसके  खिलाफ 2014 में मामला दर्ज किया गया था | अदालत ने  इसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।

डकैती मामले में दो गिरफ्तार

दुर्गापुर:लावदोहा थाना कि पुलिस ने डकैती के प्रयास मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान इनसे पास अगयेनस्त्र बरामद किया गया। बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां सुनवाई के दौरान उनकी जमानत नामंजूर हो गयी। पकड़े गए लोगों में बीरभूम के खैरासोल निवासी सुजय सामंत एवं अनाथ दास शामिल है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया।

चोरी मामले में गिरफ्तार

दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना कि पुलिस ने चोरी मामले में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । बुधवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के दौरान उसकी जमानत नामंजूर हो गई ।पकड़ा गया आरोपी रंजीत कुमार बिहार राज्य के चंपारण जिला का रहने वाला है ।इसके खिलाफ 14 दिसंबर वर्ष 2016 को चोरी कांड मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चोरी के संदेह में आठ गिरफ्तार

दुर्गापुर: पांडेश्वर थाना कि पुलिस ने चोरी के संदेह मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया बुधवार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया पकड़े गए लोगों में दुबराजपुर निवासी शेख दिलावर,सेख जियाउल ,सेख किस्मत ,सेख नियामत , शेख नाजिर हुसैन ,शेख मैनुद्दीन, सेख सजाद अली एवं जाहेर अली शामिल है। मंगलवार की देर रात सभी इलाके में चोरी करने के इरादे से घूम रहे थे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया।
अवैध शराब बेचते गिरफ्तार

Last updated: नवम्बर 8th, 2017 by Durgapur Correspondent