Site icon Monday Morning News Network

एक इलेक्ट्रिक सप्लाई कर्मी सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8 कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव

रानीगंज के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 8 कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव। सूत्रों के मुताबिक बैंक के एक क्लर्क के अंदर कोरोना होने के संदेह पर रानीगंज प्राथमिकी हेल्थ सेंटर में जाँच कराने भेजी गई उनके पॉजिटिव पाने के पश्चात मंगलवार को 20 बैंक कर्मी प्रबंधक सहित कोरोना जाँच करवाने हेतु आलूगोड़िया स्थित सरकारी अस्पताल पहुँचे, जहाँ उनके रैपिड जाँच के दौरान 8 बैंक कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। बैंक कर्मियों तथा बैंक ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए बैंक बन्द कर दिया गया। आसनसोल नगर निगम के एम आई सी स्वास्थ्य दिवेन्दु भगत के नेतृत्व में बैंक को सेनिटाइज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बैंक के एक क्लर्क पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ थे, उन्होंने बैंक में आकर कार्य भी किया था, परंतु उनके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही बैंक शाखा में हड़कंप सी मच गई, बैंक के सभी कर्मी काफी भयभीत हो गये,एवं कोरोना जाँच करवाने अस्पताल पहुँचे। इस सबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए बैंक को सैनिटाइजर करते हुए फिलहाल कार्य बंद रखा गया। हालांकि बैंक को आज खोली गई लेकिन ग्राहकों की संख्या नदारद थी।

एक इलेक्ट्रिक सप्लाई कर्मी कोरोना संक्रमित फिर भी सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियाँ

वहीं दूसरी ओर रानीगंज इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्यालय में भी एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण पाये गये थे,परंतु इसके बाद भी इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्यालय में कोई भी सत्तर्कता नहीं बरती जा रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए इलेक्टिक सप्लाई में बिजली बिल जमा कराने के लिए कतार में खड़े नजर आए। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्यालय के एक कर्मी से इस विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट इसकी जिम्मेदारी लेगी, हमारा कोई भी उत्तरदायित्व नहीं है। वहीं रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रानीगंज के शहर एवं ग्रामीण अंचल में 13 कोरोना संक्रमित पाये गये,इस तरह से अब तक रानीगंज अंचल में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 257 हो गये, जिनमें 173 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट आये हैं। सोचने का विषय यह है कि रानीगंज में इतनी तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद भी कुछ लोग सत्तर्क होने के बजाय सरकारी नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।

Last updated: अगस्त 19th, 2020 by Raniganj correspondent