Site icon Monday Morning News Network

केंद्र सरकार कर रही मजदूरो पर जुल्म -विधायक

विधायक रूनु दत्ता

शुक्रवार को राजबाड़ी मोड़ पर सीटू द्वारा आयोजित पथ सभा को संबोधित करते हुये विधायक सह माकपा नेता रूनू दत्त ने कहा कि ट्रेड यूनियन की ओर से आगामी वर्ष 8 एवं 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल की जाएगी, जिसे सफल बनाने के लिए आज सभा की जा रही हैl उन्होंने बताया कि जब से केंद्र में भाजपा नीत मोदी सरकार आई है, तब से मजदूरों के ऊपर हमले और तेज हुए हैं।

केंद्र में सरकार बनाने के 6 महीने के अंदर ही भाजपा सरकार ने श्रम कानूनों में 44 संशोधनों को पेश करते हुए अपने आप को मजदूर विरोधी होने का ऐलान कर दियाl तब से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने जितने भी गतिविधियों को संचालित किया है, चाहे वह नोटबंदी हो, जीएसटी हो या अन्य कोई कानून, सभी ने मजदूरों के जीवन को बदतर बना दिया है।

मौके पर सीटू नेता सुप्रिया राय ने बताया कि आईएनटीयूसी,एआईंटीयूसी, एचएमएस, सीटू एवं एआईटीयूसी आदि श्रमिक संगठन मिलकर हड़ताल को सफल बनायेंगे एवं मजदूरों के ऊपर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि मजदूरों को उनका हक दिलवाने के लिए सभी ट्रेड यूनियन एक साथ मिलकर इस आंदोलन में हिस्सा ले रही है।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by Raniganj correspondent