पांडवेस्वर ,75 वा स्वतंत्रता दिवस पांडवेस्वर और आस-पास के कोलियरी इलाकों स्कूलों ,निजी प्रतिष्ठानो में धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय पांडवेस्वर में जीएम किशोर कुमार ने तिरंगा फहराया , जबकि एजीएम एके आनन्द ने सीएमडी संदेश सुनाया , सीआईएसएफ कैम्प में भी जीएम ने झंडा फहराया , उसके बाद डालूरबांध स्थित ईसीएल की मिशन इंद्रधनुष के तहत चल रहे ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में भी जीएम किशोर कुमार ने झंडा फहराने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत चिठी आयी है पर नृत्य नाटिका की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार स्वरुप 5 हजार की राशि देने की घोषणा किया ,डीएवी पब्लिक स्कूल में भी जीएम ने झंडा फहराया। त्रिशक्ति महिला मंडल पांडवेस्वर शाखा की अध्यक्षा रूबी सिंह ने झंडा फहराने के बाद बच्चों के बीच चॉकलेट और खाना का पैकेट भेंट किया। इस अवसर पर त्रिशक्ति महिला मंडल की सभी सदस्या उपस्थित थी।
पांडवेस्वर में धूमधाम से मना 75वी स्वतंत्रता दिवस

Last updated: अगस्त 15th, 2021 by