Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर में 75 फीसदी मतदान, जेमुआ में लाठी चार्ज

75-percent-voting-in-durgapur

छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा

दुर्गापुर: बर्द्धमान दुर्गापुर आसनसोल संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को चुनाव संपन्न हो गया । चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की गई थी , विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही केंद्रीय बल को तैनात किया गया था । मतदान समय के अनुसार ही शुरू किया गया फिर भी शुरू होने के पहले अधिकांश जगहों पर मशीन की गड़बड़ी पाई गई जिसके कारण मतदाताओं में आक्रोश का माहौल बना रहा ।

सुबह से ही बूथों पर लोगों की भीड़ मतदान देने के लिए लगी रही । इस बार मतदान केंद्रों पर युवाओं की भीड़ अधिकांश देखने को मिली महिलायें भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पर पहुँचे और अपना वोट दिया ।

कादा रोड में थी विशेष सतर्कता

34 नंबर वार्ड कादा रोड में नगर निगम चुनाव के दौरान बूथों पर मारपीट हुई थी यह देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर केंद्रीय बल तैनात किए थे। तेरह नंबर , में गेट में राज्य सरकार की पुलिस मतदान करा रही थी । 14 नंबर वार्ड, नहीम नगर, मिथुन, नूतन पल्ली आदि इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किए गए थे जहाँ शांतिपूर्ण वोट हुआ है । ए जोन टाउनशिप, सी जोन टाउनशिप आदि इलाके में भी शांतिपूर्ण चुनाव रहा । जीटीपीएस, माया बाजार, अंगदपुर, वारिया इलाके में भी लोगों ने वोट दिया कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई । एमएमसी, बिट्टू बाजा,र बिधाननगर हडको मोड़ , बैंक कॉलोनी आदि इलाकों में भी लोगों ने अपना वोट दिया ।

जमुआ पंचायत में हुई लाठी चार्ज

बूथ पर तैनात केंद्रीय पुलिस बल

जमुआ पंचायत के ग्राम में स्थानीय लोग केंद्रीय बल की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । बूथ पर उसी दौरान लाउदोहा ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष सुजीत बनर्जी के पहुँचने से उत्तेजना का माहौल बन गया । विरोध कर रहे लोगों को पहले समझाया , नहीं मानने पर विरोध कर रहे लोगों के साथ हाथापाई शुरू हो गई ।

घटना की सूचना पाकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी घटनास्थल पर पहुँचे , केंद्रीय बल भी वहाँ पहुँची और लोगों को भीड़ को खाली कराने के लिए लाठीचार्ज भी किया जिसमें कुछ युवक घायल भी हुए । एक 4 साल बच्ची को भी चोट लगी है ।

पुलिस घटना पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज किया और सुजीत मुखर्जी को बूथ से बाहर निकाला । उसके बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई । 2 घंटा तक मतदान बंद रहा उसके बाद फिर से मतदान शुरू की गई ।

उल्टा तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगाया

तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया कि इस घटना को कराने में भाजपा और सीपीएम ने एक साथ मिलकर साजिश रची थी । सुजीत मुखर्जी ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी से बात करने के लिए आए थे तभी इलाके के लोगों ने उन पर हमला कर दिया । अपने बचाव में उनके दल के लोगों के साथ हाथापाई शुरू हो गई ।

पानागढ़ बाजार में भी मतदान शांतिपूर्ण रहा । किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली । अधिकांश लोगों का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा । प्रशासन की तरफ से भी कहा गया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दुर्गापुर में 75% मतदान हुई है

Last updated: अप्रैल 29th, 2019 by Durgapur Correspondent