Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में हर्ष और उल्लास के साथ मना 72वां गणतंत्र दिवस

चित्तरंजन,सालानपुर । चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में72वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ 26 जनवरी 2021 को मनाया गया. सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/ चिरेका ने मुख्य समारोह स्थल ओवल मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर नमिता कश्यप,अध्यक्षा,चिरेका महिला कल्याण संगठन एवं अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं। चिरेका के कर्मचारी एवं अधिकारीवृन्द, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण इस समारोह में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित आरपीएफ और आरपीएसएफ के जवानों,भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स के स्वयं सेवकों,नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यगण एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया।

अपने संदेश में, महाप्रबंधक महोदय ने स्वतंत्रता सेनानियों व देशभक्तों को नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन सभी के प्रयासों के फलस्वरुप अपना देश भारत एक स्वतंत्र, संप्रभु गणराज्य बन पाया। उन्होंने, चिरेका के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वता की चर्चा करते हुए कहा कि आज ही के दिन, 26जनवरी, 1950को चिरेका में रेलइंजनों का उत्पादन का कार्य प्रारंभ हुआ था। चिरेका ने 71वें शानदार वर्षों में प्रवेश किया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 जनवरी 2021 तक, चिरेका ने कोविड -19 के प्रतिबंध का सामना करते हुए भी287रेलइंजनों का उत्पादन करने में सक्षम रहा है. अभी तक चिरेका ने 10600 रेलइंजनों के निर्माण के आंकड़ें को पार कर अपनी क्षमता का गौरवशाली प्रदर्शन किया है।

रेल सुरक्षा बल के सशस्त्र वाहिनी के मुख्यालय पर महाप्रबंधक महोदय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा रेल सुरक्षा बल के परेड़ की सलामी लीं तथा पौधारोपण किया गया। सभीकार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा के मानदंडों का भी पालन किया गया।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Guljar Khan