Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी ने पूरे किए 72 वर्ष , राष्ट्र निर्माण में रही अहम भूमिका

कल्याणेश्वरी। डीवीसी का 72 वाँ स्थापना दिवस रविवार को मैथन परियोजना में मनाई गई । इस दौरान रविवार को सुबह नौ बजे मैथन डैम स्थित शहीद मीनार पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। दस बजे डीवीसी के प्रशासनिक भवन स्थित रामानुज भवन में डीवीसी का झंडात्तोलन किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए डीवीसी मैथन के मुख्य अभियंता ,सीएसओ, शुभाशीष घोष ने कहा कि डीवीसी 1948 से अब तक अनेकों उतार-चढ़ाव एवं प्रगति के रास्ते को पार करते हुए आज 72 वा स्थापना दिवस मना रही है जो एक सुखद अनुभव है उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में डीवीसी मजबूती और तरक्की के साथ अपना सफर जारी रखेगा ।

भारत निर्माण में डीवीसी की अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि डीवीसी हमारी माँ के सामान है । डीवीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी बढचढकर हिस्सा लेती । भारत के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभा रही है । डीवीसी के चलते आज हजारों परिवार फल-फूल रहे । यह बरगद के बृक्ष के सामान है । डीवीसी के उन्नति में कर्मचारियों एवं अधिकारियों का अहम भूमिका है। हमलोग को डीवीसी को नंबर वन बनाने के और मेहनत और परिश्रम करने की जरूरत है ताकि डीवीसी नंबर बने ।

इस मौके पर एस बनर्जी, ए पी सिंह, एससी सिन्हा ,बीके यादव, एके झा, एस एन मंडल ,अंजू बोइपाई, एम विजय कुमार सहित तमाम डीवीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।

Last updated: जुलाई 7th, 2019 by Guljar Khan