Site icon Monday Morning News Network

मधुपुर में धूम -धाम से मना 71वां गणतंत्र दिवस

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

शहर के किसान भवन में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के स्थापना दिवस मनाने की तैयारी को लेकर विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।


मौके पर विधायक ने बताया कि पार्टी की 41 वाँ स्थापना दिवस 2 फरवरी को दुमका के गाँधी मैदान में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सफलता के लिए चर्चा किया गया। बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष नगर अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है इस बार पार्टी की जीत हुई है जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है इस बार मधुपुर विधानसभा से सबसे अधिक कार्यकर्ता स्थापना दिवस में शामिल होंगे जिन्हें दुमका जाने के लिए बस व छोटी बहन की व्यवस्था किया जाएगा ।

उन्हें कहा कि 2 फरवरी को दुमका मैं स्थापना दिवस की तैयारी के लिए प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है शहर में कई तोरण द्वार बनाए जाएँगे प्रचार प्रसार के लिए बैनर पोस्टर लगाया जाएगा बैठक में मधुपुर विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन जिप सदस्य कांगरू मरांडी, शाकिर अंसारी, मुख्तार आलम ,जैनुद्दीन खान ,तेज नारायण वर्मा भागीरथ गोस्वामी अरविंद यादव, राजू सिंह ,प्रह्लाद दास, गंगा दास ,इलियास अंसारी ,समीर आलम, अनिल राव, मोहम्मद फेंकू, बुलेट मंडल, अजय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

मधुपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया 71 वा गणतंत्र दिवस

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडात्तोलन कर झंडा की सलामी ली स्थानीय डाक बंगला मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस राजकीय समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की इसके बाद खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया इसके ऊपरांत उन्होंने झंडात्तोलन कर झंडे की सलामी ली कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट व परेड की प्रस्तुति की कई विद्यालय व संगठनों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गई जिसके माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दुर्घटना से वचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें जल संरक्षण स्वच्छ और सुजल गाँव से संबंधित झांकी निकाली गई थी कार्यक्रम के ऊपरांत सफल विद्यालय को आकर्षक व परेड आकर्षक झांकी के लिए पुरस्कृत किया गया ।


कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में मधुपुर का नाम रौशन करने के लिए छात्रों व लोगों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर एसडीओ ने जनता के नाम संदेश पढ़ा इस मौके पर स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी नगर परिषद अध्यक्ष लतिका मुर्मू एसडीपीओ बीएन सिंह सीओ मनीष कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी संजय कुमार सिन्हा कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ,जयप्रकाश मंडल, फैयाज कैसर, मोती सिंह ,पप्पू यादव, शाहिद अलीमी, महिंद्र घोष, मलय बोस समेत कई गणमान्य लोग आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।

इसके अलावा प्रखंड में प्रखंड प्रमुख बबीता देवी मैं झंडात्तोलन किया बीआरसी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसंत नारायण सिंह मधुपुर कॉलेज में डॉक्टर पशुपति राय अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी अंची देवी सरार्फ प्लस टू विद्यालय में कुलदीप चौधरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय में कार्तिक नाथ ठाकुर एमएसजी उच्च विद्यालय में भूदेव प्रसाद सिंह नगर परिषद में अध्यक्ष लतिका मुर्मू रेड क्रॉस सोसाइटी में एसडीओ योगेंद्र प्रसाद थाना में सत्येंद्र प्रसाद एसडीपीओ बी एन सिंह अनुमंडल न्यायालय में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार रेलवे दंडाधिकारी गौतम गोविंदा रेलवे न्यायालय में कारा अधीक्षक श्रीकुमार चंद्रशेखर मधुपुर कारा में अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष सुनील कुमार रेल थाना में थाना प्रभारी हरे राम दूबे आरपीएफ पोस्ट मैं इंस्पेक्टर इंचार्ज एके सरकार सीआई टी ऑफिस अशोक कुमार बारी स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक मणि शंकर कार्मेल स्कूल में सिस्टर पुष्पा ने झंडात्तोलन किया इसके अलावा कई गैर-सरकारी विद्यालय व संस्थानों में भी लोगों ने उत्साह के साथ तिरंगा फहराया जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं शाम को रेलवे फुटबॉल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पदाधिकारी एकादश और नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट का भी आयोजन किया गया गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में चारों ओर उत्साह का माहौल देखा गया इस अवसर पर लोगों के बीच मिठाइयाँ बाँटकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई ।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मधुपुर में विधिक जागरूकता शिविर-सह-जेल अदालत का आयोजन किया गया

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को उपकारा, मधुपुर में विधिक जागरूकता शिविर-सह-जेल अदालत का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत एक बंदी राकेश कुमार सिंह उर्फ नीलेश कुमार सिंह पे0 गोपाल सिंह, बैराटोला, थाना-फुलवरिया, बेगूसराय, जसीडीह रेल थाना कांड सं0-06/07, धारा-379 को दोष स्वीकार करने के ऊपरांत कारा में बिताई गयी. संसिमन अवधि को समायोजित कर केस का निष्पादन किया गया।

कार्यक्रम में माननीय अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह-अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नरेंद्र कुमार रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी गौतम गोविंदा, एवं अधिवक्ता प्रोमोद कुमार वर्मा, प्रणय कुमार सिन्हा, बबिता कुमारी,श्री पी0एम0जिलानी, विनोद सिन्हा, दीपक कुमार, रामकुमार भगत, तिवारी कारापाल मो0 नसीम, प्रवेश प्रभारी ओम प्रकाश कुमार , रमेश कुमार झा, प्रदीप कुमार एवं सभी कारा कर्मचारी मौजूद थे। उप कारा के बंदियों को कानूनी विधिक जानकारी भी दी गयी वहीं सुबह 8:00 बजे काराअधीक्षक कुमार चंद्रशेखर के द्वारा झंडात्तोलन किया गया ।

हाजी हुसैन अंसारी ने किया गाँधी चौक पर झंडात्तोलन

71वॉ गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के ग़ांधी चौक पर स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने महात्मा ग़ांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।जिसके बाद झंडात्तोलन कर गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को नमन करते हुए झंडा को सलामी दी।मौके पर स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी सभी विधानसभा वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दिया। इसके अलावा स्थानीय विधायक हाजी हुसैन अंसारी ने विभिन्न जगह पर झंडात्तोलन किया।मौके पर प्रमुख बबिता देवी,नप अध्यक्षा लतिका मुर्मू,उपाध्यक्ष जियाउल हक,पूर्व नपाध्यक्ष फ़ैयाज़ केशर,हफीजुल हसन,अरविंद यादव, मोहम्मद फेंकू ,हाजी अल्ताफ हुसैन, समीर आलम ,नंदा यादव आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2020 by Ram Jha