Site icon Monday Morning News Network

पूर्व बर्द्धमान जिले में फिर कोरोना संक्रमित हुए 712 लोग, तीन की मौत

पूर्व बर्द्धमान। पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटा के दौरान 712 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। पूर्व बर्द्धमान जिला स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23220 तक पहुँच चुकी है।

जबकि 16580 लोगों को कोरोना महामारी के जकड़न से आजाद होकर छुट्टी दी जा चुकी है। 24 घंटा के दौरान आये संक्रमित लोगों में सबसे अधिक संख्या बर्द्धमान एक नंबर ब्लॉक, भातार ब्लॉक और कटवा पौरसभा इलाका में है। अभी तक पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमित से 211 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण मरीजों को अस्पताल में बेड व ऑक्सीजन की कमी हो गई है ।

Last updated: मई 9th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta