Site icon Monday Morning News Network

407 वाहन सहित 7 टन कोयला जब्त, तस्कर फरार, जब्त वाहन पर लदा कोयल

धनबाद-सिंदरी । गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत बाजार के पीछे जंगल में रविवार 19 दिसंबर की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर तस्करी के लिए रखे गए 407 सहित 7 टन कोयला जब्त किया।

अनुसंधान है जारी : ओपी प्रभारी

गोशाला ओपी प्रभारी विकास महतो ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें तीन टन कोयला लदा 407 वाहन और नीचे रखे 4 टन सहित कुल 7 टन कोयला जब्त कर ओपी ले आया गया, हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. छापामारी से पहले ही कोयला तस्कर फरार हो चुके थे, आगे अनुसंधान जारी है।

आउटसोर्सिंग कंपनी दे रही लूट की छूट

बताते चलें कि इन दिनों टासरा प्रोजेक्ट में स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत और सेल प्रबंधन की लापरवाही से कोयला तस्करी चरम पर है। टासरा प्रोजेक्ट में आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देव प्रभा को काम दिए जाने के बाद से हैवी ब्लास्टिंग सहित अन्य मुद्दों को लेकर आसपास के स्थानीय लोगों सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया था। आउटसोर्सिंग कंपनी ने कोयला लूट की खुली छूट दे रखी है। तस्करों द्वारा आस-पास इकट्ठा कर नाव के माध्यम से कोयला बंगाल भेजा जाता है और 407 आदि वाहनों से आसपास के कोयला भट्ठों में खपाया जाता है।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2021 by Arun Kumar