बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के 7 चिकित्सक हुए कोरोना पॉज़िटिव

बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के साथ 7 चिकित्सकों के रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने से अस्पताल परिसर में आतंक का माहौल उत्पन्न हो गया। इन चिकित्सकों में 6 प्रस्तुति विभाग के महिला चिकित्सक और आर्थोपेडिक विभाग के एक पुरुष चिकित्सक शामिल है। उन चिकित्सकों के संपर्क में आए 20 चिकित्सक व नर्स को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है।

अन्य दो थाना के थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी का भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिला  है। जिस रफ्तार से पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है उससे जिला स्वास्थ्य विभाग चिंतित हैं। इस खबर की जानकारी फैलते ही अस्पताल के मरीज व परिजन में आतंक का माहौल उत्पन्न हो गया।
अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के 7 चिकित्सक कोरोना से आक्रांत हो गए हैं। जिसके कारण प्रसूति विभाग और मानसिक विभाग का आउटडोर 3 दिनों तक बंद रखने का सिद्धांत लिया गया है।

फिलहाल मेडिसिन विभाग के आउटडोर में मानसिक रोगी की चिकित्सा की जाएगी। इमरजेंसी विभाग खुला रहेगा। चिकित्सक के संपर्क में आए 20 चिकित्सक और नर्स को क्वॉरेंटाइन भेजा गया है। जहाँ सभी का स्वांब का नमूना संग्रह कर जाँच की जाएगी।


(संवाददाता : रमेश कुमार गुप्ता,  बुदबुद)

Last updated: जुलाई 22nd, 2020 by Durgapur Correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।