धनबाद/बलियापुर। बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड़ में
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कोयला भवन शाखा अध्यक्ष सह चंद्रवंशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप रवानी के आवास को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया।
दिलीप रवानी के आवास से चोरों ने सोना, चांदी के जेवर सहित लगभग 7 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी गए सामानों में दो जोड़े हाथ का कंगन, गले का हार, नाक की नथनी, कान की बाली,मांगटीका, ब्रेसलेट के अलावे चांदी के सामान समेत घर में रखे नगदी 18 हजार भी ले उड़े। भुक्तभोगी सपरिवार बगल में शादी समारोह में गये थे। 10:15 बजे घर पहुँचे तो उन्हें घर का ताला टुटा मिला। दो अलमीरा भी टूटा मिला। सामान बिखरा पड़ा था। भुक्तभोगी दिलीप रवानी इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। खबर की सूचना पाकर बलियापुर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई है।
Last updated: मार्च 13th, 2022 by