Site icon Monday Morning News Network

7 जनवरी, मधुपुर एक नजर में

ट्रेन के विलंब होने से परेशान यात्री

बेहोशी की हालत में एक रेलयात्री को मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन पर उतारा

दुमका रांची इंटरसिटी ट्रेन से सोमवार की रात को बेहोशी की हालत में एक रेलयात्री को मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन पर उतारा। एवं उसे तत्तकाल ईलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया । रेलयात्री की पहचान दुमका जिले के नोनीहाट ग्राम निवासी रवीन्द्र कुमार के रूप में की गई हैं ।

 


घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रेलयात्री रवीन्द्र कुमार रांची जाने के लिए बासुकीनाथ स्टेशन पर दुमका रांची इंटरसिटी ट्रेन पर सवार हुए । जसीडीह स्टेशन के उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और बेहोश हो गए । ट्रेन के टीटीई ने तुंरत घटना की जानकारी मधुपुर स्टेशन मास्टर को दिया ।

सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन के अन्य यात्रियों की मदद से बेहोश यात्री को उठाने की बहुत कोशिश की गई । लेकिन हालात सही नहीं देखते हुए पैसेंजर को मधुपुर स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक के सहयोग से स्ट्रेचर से स्वास्थ्य उपचार के लिए ले भेजा गया ।

घटना की जानकारी मिलने पर रेलयात्री की पत्नी व बेटी मंगलवार सुबह रेलवे अस्पताल पहुँची । अस्पताल में ईलाज के बाद परिजन के साथ वह अपने घर सकुशल रवाना हुए।

 

पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल संचालन तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक

 

मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के सभागार में प्रखंड प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो कार्यक्रम जनवरी 2020 के सफल संचालन तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक किया गया।


बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग प्रत्येक स्कूल के ब्लैक बोर्ड में अंकित कर एवं आंगनबाड़ी सेविका में भी बच्चे को कार्यक्रम की जानकारी देंगे जिसका मॉनिटरिंग महिला पर्यवेक्षिका करेंगे।

प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ने कही कि पंचायत स्तर पर सभी मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्र में देंगे वहीं पूर्व नगर अध्यक्ष फैयाज केसर ने कहा कि सभी मंदिर मस्जिद से भी कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्र में दी जाएगी। ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके सांसद प्रतिनिधि मोती सिंह ने भी अपने स्तर से हरसंभव कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु सहयोग देने की बात कही ज्ञातव्य हो कि कार्यक्रम पल्स पोलियो चक्र जनवरी 2020 के तहत सभी पोलियो बूथ पर दिनांक 19 जनवरी 2020 को जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

छूटे बच्चे को कार्यकर्ता 20 एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे. बैठक में डॉक्टर कलावरी उराउं, डॉ० इकबाल खान, डॉक्टर गोपाल पंडित, डॉ० दिवाकर, पंकज, रूपेश कुमार, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, श्यामल दत्ता, एमपी सिंह समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ट्रॉली बैग और 02 नग बैग के पीछे बचे दो नग की वसूली

मधुपुर पूर्व रेलवे के मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग यात्री को लौटाया

दिल्ली से दुर्गापुर 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री का दो ट्रॉली बैग एवं दो बैग कोच संख्या ऐसी 2 बर्थ संख्या 51 एवं 52 में छूट गया था।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम को दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस से दुर्गापुर जाने के क्रम में कृपाशंकर नामक यात्री गाँव बासुदेवपुर चंदेल, जिला वैशाली, बिहार निवासी सफर के दौरान अपने पत्नी के साथ जसीडीह प्लेटफार्म पर कुछ खाने के सामान खरीदने के लिए उतरा था।


उसी बीच जसीडीह से पुर्रवा एक्सप्रेस खुल चुकी थी. जिसके बाद हम लोग चढ़ नहीं पाए उसके बाद जसीडीह रेलवे सुरक्षा बल की इसकी जानकारी दी गई उसके बाद जसीडीह रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल को सूचना दी सूचना पाते ही मधुपुर के आरपीएफ के ए एसआई आर के पांडे एवं आरक्षी एस एम यादव पूर्वा एक्सप्रेस जाकर एसी2 कोच में छुटा ट्रॉली बैग और बैग को अपने कब्जे में लेकर मधुपुर आरपीएफ पोस्ट लाया गया।

जहाँ उसके वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया इसमें सोने के मंगलसूत्र चांदी का पायल कंबल वस्त समेत लगभग ₹100000 मूल्य है यात्री ने मधुपुर रेलवे सुरक्षा बल को कार्य की सराहना की।

स्वच्छ एवं सुजल गाँव पर प्रशिक्षण का दूसरा दिन

जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ एवं सुजल गाँव को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल मधुपर के तत्वावधान में भेड़वा स्थित लोकेश मैरेज हाल में चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन ओडीएफ को स्थायित्व बनाये रखने, ठोस, तरल ,मल और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, प्रचार-प्रसार, फंड जेनरेशन, स्वच्छता मोबाइल एप पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रतिभागियों ने समूहकार्य कर प्रस्तुति दी। 70 लोगों के बैच में मारगोमुण्डा ,मधुपर और सारठ के प्रतिभागी शामिल हैं।

प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को सभी प्रतिभागियों को गोविंदपुर पँचायत के गोविंदपुर गाँव में क्षेत्र भ्रमण हेतु ले जाया जाएगा।

स्वच्छ, सुजल, जलजीवन मिशन, जल संरक्षण, जलापूर्ति प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया

जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक और परामर्शी रीना टोप्पो ने स्वच्छ और सुजल, जलजीवन मिशन, जल संरक्षण और जलापूर्ति प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया। पाठक ने बताया कि सुजल गाँव के तहत वर्ष 2024 तक हर घर में नल के जरिये स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुँचाने का लक्ष्य है।


इसी तरह स्वच्छ गाँव के तहत खुले में शौच से मुक्त की स्थिति को लगातार बनाये रखने, स्वच्छता के प्रति लोगों में जनजागरण फैलाने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पूरे माह पाँच चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में संजय कुमार ,प्रखण्ड समन्वयक नवल वर्मा और पलटू दास ने सहयोग किया

Last updated: जनवरी 7th, 2020 by Ram Jha