Site icon Monday Morning News Network

लोकसभा चुनाव गोमो में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न

6th-phase-pollling-completed-peacefully-in-gomo

मतदान के बाद मिले प्रमाण पत्र दिखाते मतदाता

गोमो : गिरिडीह लोकसभा 2019 का चुनाव तोपचांची प्रखंड के गोमो और आसपास गाँव में कुछ बूथ छोड़ बाकी जगह शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । लोको बाजार गोमो के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बूथ सं, 178/ 179 में 60℅ वोट पड़ा । वहीं प्रथम वोट डालने वाले अनवर हयात भाजपा और जेएमएम नेत्री कनिजा खातून को प्रजाइंडिंग अफसर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । गर्ल्स स्कूल बालिका मध्य विद्यालय में 45℅ । जगलाल मध्य विद्यालय हटिया टांड में बूथ सं 187/188 में दो बार ई वीं एम खराब होने से काफी हंगामा हो गया , प्रथम बार ईवीएम एक घण्टा दूसरी बार 15 मिनट हुई । लोगों ने जान बूझ कर ईवीएम खराब करने का आरोप लगाया । पुराना पंचायत भवन , गुनगुस्सा सरकारी स्कूल में भारी सुरक्षा के बीच चुनाव संपन्न हुआ । भुईया चितरो उर्दू मध्य विद्यालय में बूथ सं 183 में 20 मिनट करके दो बार ई वीं एम खराब होने से भारी हंगामा के बीच चुनाव सम्पन्न हुआ । रामा कुंडा गाँव और खरियो में काफी स्लो वोट कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया । लालूडीह गाँव में तीन बूथ 163,164,165 में , 2006 वोट डाले गये । चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

Last updated: मई 12th, 2019 by Nazruddin Ansari