Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज शाखा में मनाया गया नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर ऑफ इंडिया का 66 वा स्थापना दिवस

रानीगंज। लाइफ इंश्योरेंस अनुमोदित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर ऑफ इंडिया का 66 वा स्थापना दिवस रानीगंज शाखा में मनाया गया। फेडरेशन के रानीगंज शाखा के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ मुर्मू ने झंडात्तोलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं कहा कि प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । भारत में करीब 24000 डेवलपमेंट अफसर इस संगठन के सदस्य हैं । एलआइसी से हर वर्ष केंद्र सरकार को 5% डिविडेंड मिलता है। एलआइसी से अंतिम वर्ष केंद्र सरकार को 2677 करोड़ रुपया की राशि डिविडेंड का रूप में प्राप्त हुई है। इतनी बड़ी राशि केंद्र सरकार को मिलना बहुत बड़ी बात है फिर भी केंद्र सरकार का रवैया हम लोगों के प्रति सोतेला पन है। केंद्र सरकार एलआइसी का शेयर बेचना चाहती है । जिसका हम लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं।

इस मौके पर रानीगंज शाखा के सचिव प्रसनजीत दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार एलआइसी अनुमोदित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर जो हमारा संगठन है उसे समाप्त करना चाहती है जिसका हम लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं पूरे भारतवर्ष में इसका आंदोलन जारी है भारत के विकास में हमारे संगठन की बहुत बड़ी भूमिका है एवं एलआइसी की बहुत बड़ी भूमिका है।

Last updated: जनवरी 19th, 2022 by Raniganj correspondent