Site icon Monday Morning News Network

63वें रेल सप्ताह के दौरान तेरह शिल्‍डों और तीन कपों को अपने नाम किया

पुरस्कार ग्रहण करते अधिकारी

आसनसोल -बुधवार को डॉ० बी.सी.राय प्रेक्षगृह, सियालदह में 63वॉ रेल सप्‍ताह-2018 पुरस्‍कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के चयनित दल को रेल संगठन के प्रति उनके समर्पण एवं उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए श्री हरीन्‍द्र राव, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने दक्षता शिल्‍डों, बैजों एवं नकद पुरस्‍कर से सम्‍मानित किया. सर्वागींण कार्य निष्‍पाद के आधार पर आसनसोल मंडल को इस वर्ष ‘महाप्रबंधक ओवर ऑल इफिसियेंसी कप’ प्रदान किया गया.इसके अतिरिक्‍त, आसानसोल मंडल ने 13 शिल्‍डों एवं 02 कपों अर्थात (1) वाणिज्‍य कार्य निष्‍पादन कप, (2) अंडाल को डिजल शेड कप, (3) ट्रैक्‍शन रोलिंग वितरण शील्‍ड, (4) ट्रैक्‍शन रोलिंग स्‍टॉक शील्‍ड(लोको), (5) ट्रैक अनुरक्षण शील्‍ड(आसनसोल एवं हावड़ा मंडल को संयुक्‍त रूप से), (6) पुल अनुरक्षण शील्‍ड(आसनसोल एवं सियालदह मंडल को संयुक्‍त रूप से), (7) ओवर ऑल इंजीनियरिंग दक्षता शील्‍ड, (8) सर्वश्रेष्‍ठ अस्‍पताल के लिए शील्‍ड(आसनसोल मंडल रेलवे अस्‍पताल), (9) समयपालन शील्‍ड (आसनसोल एवं मालदा मंडल को संयुक्‍त रूप से), (10) परिचालन दक्षता शील्‍ड, (11) कार्मिक दक्षता शील्ड, (12) राजभाषा शील्‍ड, (13) सुरक्षा शील्‍ड, (14) सिगनल कार्य निष्‍पादन शील्‍ड तथा (15) अंतर मंडल स्‍वच्छता अभियान शील्‍ड, को अपने नाम किया.श्री पी.के.मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने आसनसोल मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस मंडल के लिए उनके समर्पण एवं उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए अपना हार्दिक बधाई एवं शुभेच्‍छा संप्रेषित‍ किया. ग्रुप-‘सी’ एवं ग्रुप-‘डी’ के कुल 18 कर्मचारियों एवं 04 अधिकारियों को उनके उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए सम्‍मानित किया गया. कुमारी संगीता दास, पूर्व रेलवे हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल, आसनसोल को सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थी के लिए सम्‍मानित किया गया.इस रेल सप्‍ताह कार्यक्रम के दौरान विभागों के शिल्‍डों एवं कपों को संबंधित शाखा अधिकारियों द्वारा प्राप्‍त किया गया.

Last updated: अप्रैल 25th, 2018 by News Desk