Site icon Monday Morning News Network

टुंडी विधानसभा में 62.91℅ मत पड़े, प्रथम मतदाता को सम्मानित किया गया

गोमो : चौथे चरण के मतदान में मतदाता कहीं काफी उत्साहित तो कहीं सुस्ती नजर आई । उत्साहित मतदाता खुद तो मतदान कर ही रहे थे और दूसरों को भी उत्साहित कर रहे थे। जागरूक मतदाता को सम्मानित करते हुए कई मतदान केंद्रों पर जिन्होंने सबसे पहले आ कर वोट दिया उन्हें प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

चौथे चरण में हो रहे टुंडी विधानसभा में 62.91℅ मत पड़े। गोमो के लालूडीह बूथ संख्या 164, 165, 166, 167, इन चार बूथों के 3179 मतदाताओं में 2052 वोट पड़े, लोको बाजार के बूथ संख्या 178, में 932 मतदाताओं में 439 मत पड़े, और बूथ संख्या 179 के 903 मतदाताओं में 370 वोट डाले गए।

बालिका उ0 विद्यालय गोमो उत्तर के बूथ संख्या 173 में 918 में 298 वोट, बूथ 174 में 686 में 240 वोट , बूथ 175 के 653 वोट, में 310 वोट, बूथ 176 में 547 वोट, बूथ संख्या 177 के 666 मतदाताओं में 247 ने वोट डाले गए।

हटिया टांड, रेलवे क्लब, तथा आसपास के सभी बूथों पर मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस दौरान टुंडी विधानसभा के कई प्रत्याशी सभी बूथों पर जाकर अपने अपने कार्यकर्ताओं से मिले और हौसला अफजाई किये। इस दौरान पुलिस प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त दिखे ।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2019 by Nazruddin Ansari