Site icon Monday Morning News Network

पीएमसीएच में इलाजरत 60 वर्षीय नरेंद्र कुमार वर्मा की हुए मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद। कोयलाञ्चल धनबाद के सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर लापरवाही से हुई मौत का मामला सामने आया है। पीएमसीएच के कार्डियक केयर यूनिट आइसीयू में मैथन के 60 वर्षीय नरेंद्र कुमार वर्मा की मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों ने सीसीयू में हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजन शव ले जाने लगे तो डॉक्टरों ने रोक दिया। कोरोना जाँच की रिपोर्ट आने के बाद ही शव देने की बात कही। इसके बाद परिजन और उग्र हो गए।

परिजनों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के बाद मरीज को रविवार की शाम पीएमसीएच लाया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने सीसीयू में भर्ती किया। लेकिन मरीज की डॉक्टरों ने ठीक से केयर नहीं की, इस वजह से जान चली गई। वार्ड में मरीजों को देखने वाला कोई नहीं था। परिजनों ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के बाद सीसीयू में रखा गया। लेकिन यहाँ गंभीर मरीजों के इलाज में भी कोताही बरती जा रही है। रात भर मरीज तड़पता रहा। लेकिन डॉक्टरों ने सही से ध्यान नहीं दिया जिससे मरीज की मौत हो गई।


संवाददाता विकास कुमार

Last updated: सितम्बर 14th, 2020 by News Desk Dhanbad