बाराबनी। बाराबनी ब्लॉक अंतर्गतपुचड़ा ग्राम पंचायत के डंगालपाड़ा,रुइदासपाड़ा और लीलाकुड़ी के60परिवारों ने गुरुवार को भाजपा और माकपा पार्टी छोड़ कर तृणमूल कॉंग्रेस का दामन थाम लिया । मौके पर उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य असित सिंह के हाथों तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी झण्डा थामकर पार्टी की सदस्यता ली।
बाराबनी विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता जानती है, कि तृणमूल कॉंग्रेस एकमात्र पार्टी है जो राजनीति से हटकर विकास कार्यों पर ध्यान देती है। आज इस क्षेत्र की जनता जो अन्य पार्टियों से जुड़ा था, कुछ लोगों ने लोकसभा चुनाव में यहाँ भाजपा और माकपा का साथ दिया था, किन्तु समय की परिधि और राज्य कीमुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यों से प्रभावित हो कर आकाश बाउरी, रोहित बाउरी, निर्मल रुईदास के नेतृत्व में 60 परिवारों ने तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है । में सभी लोगों का पार्टी में स्वगत करता हूँ। उनके विश्वास पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास करूँगा, सिर्फ पार्टी और विधायक ही नहीं एकजुटता और आपसी सहमति से ही चारों और विकास कार्य किया जा सकता है। कोरोना जैसी आपदा में भी राज्य की मुख्यमंत्री और उनके एक एक सिपाही आज भी आम जनता के लिए निरंतर निःस्वार्थ होकर कार्य कर रहे है ।
मौके पर बारबानी ब्लॉक अध्यक्ष असित सिंह,पुचड़ा ग्राम पंचायत प्रधान सुकुमार पाल,उप-प्रधान पार्थो सारथी मुख़र्जी समेत अन्य उपस्थित रहे।