Site icon Monday Morning News Network

कोयला और बालू से लदे 6 वाहन जब्त, पाँच धराए, अवैध कारोबारियों में हड़कंप

धनबाद। धनबाद के बलियापुर में गुरुवार रात कोयला और बालू से लदे 6 वाहन ज़ब्त हुए. मामले में 5 चालक गिरफ़्तार हुए, एक मौक़े से फ़रार हो गया। बता दें कि चार हाइवा में कोयला और एक-एक हाइवा व ट्रैक्टर में बालू लोड था। कार्यवाही से बलियापुर में अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

दरअसल बिना चालान का अवैध परिवहन हो रहा था। एसडीएम प्रेम तिवारी और डीएमओ मिहिर सलकर के नेतृत्व में कार्यवाही हुई। सिंदरी रेलवे साइडिंग व मार्शलिंग यार्ड से कोयला का उठाव हुआ था। भगवती इंटरप्राइजेज के मालिक मिथिलेश सिंह समेत छह वाहन चालकों पर प्राथमिकी दर्ज़ हुई। अवैध कोयला व बालू परिवहन के आरोप में MMDR एक्ट के तहत कार्यवाही हुई। मामले में खनन निरीक्षक सुनील कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

Last updated: दिसम्बर 10th, 2021 by Arun Kumar