Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर के इस स्कूल ने देखा गुंडाराज , दर्जनों उपद्रवियों ने स्कूल पर किया हमला

बेनाचिति भारतीय हाई स्कूल समक्ष छात्रों के बीच संघर्ष

दुर्गापुर(6 नवंबर): दुर्गापुर के बेनचिति स्थित भारतीय हिंदी हाई स्कूल का नाम हमेशा ही विवादों में रहा है पठ- पाठन से लेकर अनुशासन भंग के मामले में स्कुल का नाम विवादित है। वही स्कूल के समक्ष बाहरी उपद्रवियों द्वारा असमाजिक क्रिया कलाप बढ़ जाने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही घटना सोमवार को स्कूल के समक्ष घटी जब स्कूल के ही छात्रों के बीच आपसी संघर्ष हो जाने से इलाके में तनाव फैल गया । मारपीट के दौरान एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दी। जिससे स्कूल में पढ़ने आए छात्रों में भय दहशत व्याप्त हो गया। सुचना पाते ही एसीपी विमल कुमार मंडल ,थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रण किया।

दो छात्रों के बीच हुये झगड़े ने गंभीर गुटीय संघर्ष का रूप ले लिया

बाहरी लोगों के बीच मारपीट में स्कूल के ग्रुप डी कर्मी बिभाष राय, ग्यारवीं का छात्र छोटू राय जख्मी हो गया। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को घटनास्थल से हिरासत में लिया है । सोमवार टिफिन के दौरान स्कूल के समीप काफी संख्या छात्रों की भीड़ में जमा हुई थी। उसी बीच 2 छात्रों के बीच पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट के कुछ ही देर के बाद दर्जनों की संख्या में बाहरी युवक स्कूल में आ धमके एवं मारपीट करने लगे । इस दौरान ग्रुप डी कर्मी विभास राय गेट बंद करना चाहा तो उस पर भी लात घूसों से हमला कर दिया।

हमलावरो ने स्कूल के समक्ष रखें एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। मारपिट में ग्यारवी का छात्र छोटू राय गंभीर उसे जख्मी हो गया। सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को देख सभी फरार हो गए ।टीचर इंचार्ज शमीर कुमार राय ने कहा कि हमला करने वाले लोग सभी बाहरी थे।

Last updated: नवम्बर 7th, 2017 by Durgapur Correspondent