Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी से 570 टन अवैध कोयला बरामद, 3 दिन तक चला अभियान

बाराबनी। बाराबनी थाना अंतर्गत जामग्राम रसुनपुर के जंगलों से ईसीएल सुरक्षा दल, सीआईएसएफ एवं बाराबनी पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर 570 मिट्रिक टन अवैध कोयला बरामद किया, उक्त अभियान निरंतर तीन दिनों तक चला। इसीएल सालानपुर सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि जामग्राम-रसुनपुर के जंगलों में कोयला माफियाओं द्वारा गुप्त रूप से सैकड़ों टन अवैध कोयला जमा कर के रखा गया है।

सूचना प्राप्त होते ही सोमवार 4 अक्टूबर दोपहर 3 बजे इसीएल सुरक्षा दल, सीआईएसएफ एवं बाराबनी पुलिस मौके पर पहुँचे जहाँ उन्होंने पाया कि जंगलों में सैकड़ों टन कोयले पेड़ों के पतो एवं झाड़ियों से छुपाया हुआ है। जिसके बाद संयुक्त रूप से सोमवार से बुधवार 6 अक्टूबर तक तीन दिनों की अभियान में जंगलों से 570 टन कोयला बरामद किया गया, जब्त अवैध कोयले को 26 गाड़ियों की सहायता से इसीएल के गौरांडीह-बेगुनिया कोलियरी के डिपो में जमा किया गया।


इसीएल सालानपुर सुरक्षा विभाग ने मामले केबाराबनी थाना के रसुनपुर निवासी कालिपदो मांझी के पुत्र दीनबन्धु मांझी एवं दोमहानी गाँव निवासी अंसुरुल सौदागर को आरोपी बना कर बुधवार बाराबनी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बाराबनी में इतने बड़े पैमाने पर अवैध कोयले की बरामदगी ने सब को हैरान कर दिया है, क्योंकि जहाँ राज्य भर में केंद्रीय एजेंसियों ने अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ जो कार्यवाही की है, उसके बाउजूद क्षेत्र में कोयला माफियाओं की इतनी सक्रियता कही न कही प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है। बता दे की केंद्रीय अवैध कोयला की तस्करी को रोकने के लगातार प्रयास के बाद भी क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी रुकनेके नाम नहीं ले रही है।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2021 by Guljar Khan