Site icon Monday Morning News Network

पाकिस्तानी युद्ध टैंको से लोहा लेने वाले परमवीर चक्र सम्मानित वीर अब्दुल हमीद का 56 वाँ शहादत दिवस मनाया गया

1965 के भारत पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तान का पेटेंट टैंक को नष्ट कर वीर अब्दुल हमीद वीरगति प्राप्त किए थे । उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया था, आज दिनांक 10 सितंबर 2020 झरिया विधानसभा अंतर्गत ऊपर कुली एवं शमशेर नगर हमीद चौक में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद का 56 वाँ शहादत दिवस मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव साने रहमत जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मदन राम उपस्थित थे।

कार्यक्रम का अध्यक्षता मोहम्मद आफताब इमाम ने किया एवं संचालन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष केसर साहब ने किया। कार्यक्रम में मदन राम अपने बातों को रखते हुए कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी शहीदों के सम्मान देने का काम कर रहे हैं। सानिया अहमद अपने बातों को रखते हुए कहा कि आज के नौजवानों को देश के लिए मर मिटने का जज्बा वीर अब्दुल हमीद के जीवन से सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे शिवकुमार दुसाध, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद समीर, मोहम्मद समीम, इदरीसी टीपू, जैकी वसीम, जसीम शाहनवाज, बाबू सरफराज, आलम मेहताब, मोहम्मद मेराज , मोहम्मद शमीम, रिंकू के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 10th, 2020 by Arun Kumar