Site icon Monday Morning News Network

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की 56वीं पुण्यतिथि मनाई गई

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के 56 वीं पुण्यतिथि पर चित्रगुप्त महापरिवार,मधुपुर के सदस्यों द्वारा डालमिया कूप स्थित डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

महापरिवार के सचिव सह अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ.राजेन्द्र प्रसाद लोकहित के लिए भारतीय संविधान निर्माण में अपनी विशेष भूमिका निभाई तथा देश के सर्वोच्च पद पर 1952 से 1962 तक आसीन रहे, वर्ष 1963 में पटना में इनकी मृत्यु हो गई। इनकी कर्मठता, ईमानदारी एवं महानता हम महापरिवार के लिए अनुकरणीय है.

इस अवसर पर अधिवक्ता जयरंजन अम्बष्ठ, संजय कुमार, दिलीप कु.सिन्हा, सुभाष कु.कर्ण, प्रवीण कु.सिन्हा, प्रमोद कु.वर्मा, रहीश कु.शर्मा, मनोरंजन कु.सिन्हा, कृष्ण कु.सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 28th, 2019 by Ram Jha