Site icon Monday Morning News Network

कतरासगढ़-चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू कराने की मांगों को लेकर आंदोलन तेज

धनबाद: आज कतरासगढ़-चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन को पुनः चालू कराने की मांगों को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में 564 वें दिन अनवरत जारी है ।

केंद्र और राज्य के विरोध में नारे लगाए

पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में महाधरना मंच के आंदोलनकारियो ने आज कतरासगढ़ स्टेशन से होकर पूरे कतरासगढ़-पचगढ़ी बाजार में जुलूस निकालकर पूरे नगर का भ्रमण किया और डीसी लाइन चालू कर 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों को चलाने की माँग की ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोधी नारे लगाए रेल मंत्री मुर्दाबाद मुख्यमंत्री मुर्दाबाद डीसी लाइन को चालू करो की मांगों को लेकर आंदोलन कारियो ने अपने नारे बुलंद किये ।

15 जून 2017 से रेल सेवा बंद है

महाधरना मंच के नेतृत्व कर्ता पार्षद विनोद गोस्वमी ने कहा कि कतरास-निचितपुर लिंक लाइन पर मेमू ट्रैन अबिलम्ब चालू किया जाय जिससे कि आम लोगों को कतरास से राँची आने-जाने के लोगों को रेल सेवा मिल सके। 15 जून 2017 से डीसी रेल लाइन बन्द है इससे करोड़ो लोगों का रेल सेवा बन्द हो गयी है।

कतरास -निचितपुर लिंक लाइन को चालू करने की मांग

कतरास -निचितपुर लिंक लाइन को चालू कर मेमू ट्रैन को कतरास -निचितपुर भाया राँची तक मेमू चलाने को लेकर घोषणा हुई इसे शुरू करने को लेकर कई बार तिथि घोषणा हुई लेकिन आज लोगों को रांची राजधानी के लिये रेल सेवा नहीं मिल सकी जल्द से जल्द लिंक लाइन को चालू किया जाय और डीसी लाइन को दुरुस्त कर डीसी लाइन चालू कर 26 जोड़ी ट्रेनों को चालू करे नहीं आने वाले चुनाव में जनता जबाब देगी इसलिए जनहित में डीसी लाइन को चालू करें।

मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद राजा ,ललिता देवी रीता देवी सीमा देवी सुनीता देवी संगीता देवी पार्वती देवी ओमिया देवी कमली देवी दामोदर प्रसाद,डॉ० रामू शर्मा,प्रभात केडिया मदन मोहन पांडेय,छेदी कुमार,रंजीत यादव विजय यादव उत्तम कुमार संतोष कुमार राजा अंसारी,चुन्नू खान, परवेज इकबाल जमील अंसारी मो0 मुख्तार मो0ईशपाक,ये बी मिश्रा, मो0 अख्तर, विजय गुप्ता,मो0सिराज,कमला ठाकुर,विजय देवी विश्वकर्मा, ललन केसरी,विजय चावला, संतोष विश्वकर्मा, नागेन्द्र यादव ,अजय सिंह विजय गुप्ता सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Pappu Ahmad