Site icon Monday Morning News Network

550वीं शताब्दी प्रकाश पर्व पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा

कार्यक्रम में शामिल मेयर, एमआईसी और बोरो चेयरपर्सन

रानीगंज -खालसा कॉउंसिल चैरिटेबल ट्रस्ट दरबार साहिब अमृतसर के ज्ञानी गुरुदेव सिंह एवं उनके साथी बुधवार को रानीगंज गुरुद्वारा पहुँचे। भाई गुरदेव सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के 550वीं शताब्दी प्रकाश पर्व 2019 वर्ष में पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी के मद्देनजर गुरु शब्द यात्रा के दौरान हम लोग रानीगंज गुरुद्वारा आये हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं शताब्दी प्रकाश पर्व का संदेश देने पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों के प्रत्येक शहरों के गुरुद्वारों में जा रहे हैं। भाई गुरदेव सिंह ने कहा कि प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, जिसका केंद्रीय विषय नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाणे सरबत दा भला होगा। भाई गुरदेव सिंह ने कहा कि गुरु नानक जी के 550वीं प्रकाश पर्व इंसानियत को समर्पित होगी। गुरु नानक देव जी संपूर्ण सृष्टि के जगतगुरू है। मानव सेवा करना उन्होंने श्रेष्ठ धर्म बतलाया था। गुरु नानक जी का कहना था कि अंतरात्मा से ईश्वर का नाम जपो, ईमानदारी एवं परिश्रम से कर्म करो तथा अर्जित धन से असहाय, दुखी, पीड़ित, जरूरतमंद इंसानों की सेवा करो। गुरु पर्व के इस पावन अवसर पर देश में प्रेम और सामंजस्य के साथ रहकर देश को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर रागी जत्थों ने कीर्तन दरबार के आयोजन में गुरु के कीर्तन से संगत को निहाल किया। रानीगंज गुरुद्वारा कमेटी के सचिव बलजीत सिंह ने स्वागत की। मौके पर मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिवेन्दू भगत, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा उपस्थित रही। मेयर जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज गुरुद्वारा में 10 लाख रुपये राशि देने की घोषणा की एवं कहा कि यह रुपए आप लोगों के ही हैं, जनता द्वारा जो टेक्स् नगर निगम को प्राप्त होता है फंड का रुपया मैंने अनुदान दिया है। गुरु लंगर का भी आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों की संख्या में सिख संगत ने लंगर छका।

Last updated: मई 9th, 2018 by Raniganj correspondent