Site icon Monday Morning News Network

गोली मारकर 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

बोकारो। नगर के सेक्टर 9 स्थित हरला थाना क्षेत्र के कोयला डिपो इलाके में 55 वर्षीय शक्ति गोप की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है, यह घटना कल देर रात की है। मृतक साइकिल पर कोयला बेचने का काम करता है। अगर पुलिस की माने तो उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। सिटी डी एस पी कुलदीप कुमार खुद इसकी जाँचपड़ताल में जुटे है। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी बरामद किया है। डी एस पी ने गोली मारकर हत्या की पुष्टि की है। पुलिस ने मृतक के पड़ोसियों से जब बात कर कुछ सूत्र तलाशने की कोशिश की तो

पड़ोसियों ने पुलिस को एक अहम सुराग दिए है, उनका कहना है कि पति की हुई मौत के बाद उसकी पत्नी घटनास्थल पर पहुँच शव के पास साफ सफाई भी की है, जिसे पुलिस अब साक्ष्य मिटाने का प्रयास मान पत्नी को थाने बुलाकर उससे पूछताछ आरम्भ कर दी है। पूछताछ में ही खुलासा हो पायेगा कि शक्ति गोप की हुई हत्या की साज़िश में कही उसकी अर्धांगिनी भी तो नहीं शामिल है।

Last updated: अगस्त 16th, 2021 by Arun Kumar