Site icon Monday Morning News Network

रमजान एवं तपती धूप के बीच लोयाबाद में 52 फीसदी मतदान हुए

लोयाबाद थाना अंतर्गत 22 बूथो में लोकसभा चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ । जिसमें कुल 52% मतदान हुए । बताया जाता है कि इस रमजान एवं तपती धूप के बावजूद सुबह 7:00 बजे से यहाँ के सभी बूथों में महिलायें एवं पुरुष की लंबी लाइन में खड़ी होकर अपना अपना मतदान देते देखे गए । इस दरम्यान गडरिया स्थित बूथ संख्या 350 में  बीएलओ रीता सिंह के प्रयास से दर्जनों विकलांग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पहुँचा कर अपना अपना वोट डाले ।

लोयाबाद बीजीएस हाई स्कूल में बूथ संख्या 355 में एक युवक जिसका पैर टूट और प्लास्टर लगा हुआ था व चलने में असमर्थ था , उसे घर वालों ने उठा कर मतदान केंद्र में लाया  और उसका वोट डलवाने का काम किया । इसके अलावा कनकनी हनुमान बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 339 में  8:00 बजे ईवीएम मशीन खराब हो जाने के कारण एक घंटा 35 मिनट तक मतदान रुका रहा । मतदाताओं द्वारा काफी हल्ला हंगामा करने के पश्चात लगभग 10:00 बजे से दूसरा ईवीएम  मशीन लाकर चालू किया गया ।  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोयाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार उराँव काफी मुस्तैद एवं गश्त लगाते देखे गये ।

कहा कहा कितने पड़े मतदान
लोयाबाद में मतदान शांति पूर्ण संम्पन्न,,,

बूथ- वोटर की संख्या/ पोल

पंचायत
348 – 963/ 501
349 -1034/ 536
बाजार
347 -913 /501
एकडा
346- 619/ 289
345- 908/ 430
344 -1180/ 743
बाँसजोड़ा
342- 880 /378
343 -1024 /633
341- 749 /301
श्रमिक कल्याण
350 -618/ 343
351- 764 /416
352 – 1094/ 656
बीजीएस
353 -1173/ 603
354 – 582 /302
355 – 694 /360
कनकनी हनुमान बाजार
339 -760/ 390
340 -1133/ 651
मदनाडीह
335- 719 / 343
334 – 1009/ 525
कनकनी चौहान पट्टी
338- 649/ 399
337 – 760 /390
सेंदरा
336- 1200 /529

Last updated: मई 12th, 2019 by Pappu Ahmad