Site icon Monday Morning News Network

52 % आरक्षण पिछड़े वर्ग का हक है : नंदलाल साह(ओबीसी महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष)

साहिबगंज। राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साह ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त रामनिवास यादव को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें ओबीसी को 52 % आरक्षण देने की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल साह द्वारा जिला उपायुक्त से 2021 में होने वाली जनगणना जाति आधार पर हो इस पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया।

प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल साह ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा 52% प्रतिशत आरक्षण देने के लिए अनुशंसा कर झारखण्ड सरकार को भेजा गया था। जिसमें कहा गया है कि जनसंख्या के आधार पर 52% आरक्षण पिछड़े वर्ग का हक है। पिछड़े वर्ग आयोग की अनुशंसा पर अमल करें तो ये हक उन्हें मिलना चाहिए।

जिला अध्यक्ष दिलदार हुसैन ने कहा कि इसे लागू करने की अति आवश्यक है। बरहेट प्रखंड के अंतर्गत बरमसिया के रहने वाले राष्ट्रीय ओबीसी महासभा के युवा जिला अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने झारखंड के सभी विधायकों एवं सांसदों से इस बजट सत्र में इस विषय को जोर-शोर से सदन में उठाने क आग्रह किया है।

Last updated: मार्च 2nd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj