Site icon Monday Morning News Network

24 घण्टे बिजली देने का दावा चुनाव के दिन भी फेल रहा, लोयाबाद में 52 फीसदी रहा मतदान

अपना पहचान पत्र दिखती महिला मतदाता

सरकार का 24 घण्टे बिजली देने के दावा चुनाव के दिन भी फेल रहा। लोयाबाद के एकड़ा के 344, 345, 346 नंबर बूथ में कैंडल के सहारे वोट पड़ी। करीब डेढ़ घण्टे के यहाँ जेनेरेटर की व्यवस्था के बाद जेनेरेटर की लाइट में मतदान का काम पूरा हुआ। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा था कि झारखंड के हर घर में 24 घण्टा बिजली नहीं दे पाया तो वोट नहीं मांगेंगे। पर यहाँ वोट के दिन सरकारी भवन में भी बिजली नहीं रहने से मतदाता कर्मी काफी परेशान रहे। इस कारण मतदान का काम भी काफ़ी धीरे चला।

लोयाबाद क्षेत्र के कुल 22 बूथों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। यहाँ कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ। लोग सुबह से ही मतदान करने के लिए लाइन में लग गए। बूढ़े,बुजुर्ग व विकलांगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़कर कर हिस्सा लिया। लोयाबाद श्रमिक कल्याण के बूथ संख्या 350 में 25 मिनट लेट से हुआ । 7 बजकर 25 मिनट में मतदान शुरू हुआ । यहाँ पीठासीन अधिकारी ने ईवीएम की सेटिंग करने में देरी की। 336 नंबर विटी सेंटर बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया था। वोटर को गुलाब का फूल दिया जा रहा था व चाय की भी व्यवस्था की गई थी।

पोल कराने के लिये जलेश्वर व ढुल्लू के समर्थक काफी सक्रिय नजर आए। लोयाबाद क्षेत्र में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही।

बूथ स्तर से मतदान की तालिका

इसे इस तरह से पढ़ें -बूथ संख्या – कुल मतदाता / मतदान
1.मदनाडीह
334 – 1029/ 556
335 – 737 /362
2.सेंदरा विटी सेंटर
336 – 1210 /547
3.कनकनी चौहान पट्टी
337 – 885 /431
338 – 665 /387
4.कनकनी हनुमान बाजार
339 – 769 /381
340 -1150 /683
5.बाँसजोड़ा
341 – 764 /337
342 – 891 /400
343 -1040/ 674
6.एकड़ा
344 -1189 /768
345 -920 /464
346 -623 /291
7.बाजार
347 -926 /504
8,पंचाय भवन
348 -996 /545
349 -1087 /614
9. श्रमिक कल्याण
350 -672 /420
351 -784 /477
352 -1117 /683
10. बीजीएस-
353 -1188 /623
354 -598 /322
355 -708/ 400

Last updated: दिसम्बर 16th, 2019 by Pappu Ahmad