Site icon Monday Morning News Network

51वां भारत स्काउट एंड गाइड स्टेट रैली और स्वर्ण जंयती समारोह का समापन

मधुपुर स्थित टीटीसी ट्रेनिंग पार्क में आयोजित 51 वां भारत स्काउट एंड गाइड स्टेट रैली सह रोवर रेंजर स्वर्ण जंयती सामारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गुरुवार को सपन्न हो गया । आयोजित रैली में भाग लेने वाले आसनसोल रेल मंडल को ग्रेड ए श्रेणी, हावड़ा को बी व कचरापारा को सी स्थान हासिल हुआ । प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों भारत स्काउट् एंड गाइड के अध्यक्ष सह पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक हरिन्द्र राव पुरस्कार दिए ।

कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक राव ने कहा कि युवाओं में सक्षमता, आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भता एवं क्षमता अर्जन तथा सामाजिक कार्यों में भागीदारी लेने के साथ चरित्र निर्माण करना ही भारत स्काउट एंड गाइड्स का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठन रेलवे के गतिविधियों में बहुत कार्य करती आ रही है।

उन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त किया। मौके पर आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम पी के मिश्रा, एम.के.मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) तथा जिला आयुक्त/बीएस एंड जी/आसनसोल जिला अरूणा नायर, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी/पूर्व रेलवे, डॉ. अनुपम सेठ, उप मुख्य चिकित्सा निदेशक एवं राज्य सचिव/बीएस एंड जी/पूर्व रेलवे इस कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा अपने -अपने विचार रखें। गुरुवार को भारत स्काउट् एंड गाइड के झंडा को सलामी देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया । मौके पर स्काउट के पदाधिकारी सैयद जहाँगीर हबीब, राजन राय, आलोक चौधरी, पापिया भट्टाचार्य, निर्मल पात्रो, सीमा सरकार, वर्णाली गांगुली, आदि मौजूद थे ।

Last updated: जनवरी 17th, 2019 by Ram Jha