Site icon Monday Morning News Network

पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में 500 लीटर महुआ शराब व दस हजार किलो जावा महुआ विनष्ट

चौपारण के पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में 10 पेटी हुआ ध्वस्त, चौपारण थाना से 25 किमी दूर में उग्रवाद प्रभावित भगहर पंचायत के विभिन्न गाँव में अवैध शराब भट्ठियों के विरुद्ध रविवार को छापामारी की गई। जिसमें 10 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया।

छापेमारी के दौरान भट्ठियों से 500 लीटर अवैध जुलाई शराब जब्त किया गया एवं लगभग 10000 किलोग्राम जावा महुआ को विनष्ट किया गया। छापामारी में चौपारण थाना के पुलिस अवर निरीक्षक जय कुमार, अवर निरीक्षक उपेंद्र रविदास एवं सैट जिला बल के जवान के साथ उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक उत्पाद राजीव नयन, सहायक अवर निरीक्षक किशोर नंद सिंह, उत्पाद सिपाही अनूप कुमार, तेज बहादुर उरांव, अंथोनी बागे एवं गृह रक्षक बल के जवान मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार भंडार पहाड़ के उतर तरफ नाला बहा है। उसके किनारे लगभग 20 महुआ जिलाई भट्ठियाँ संचालित है। जिसमें प्रतिदिन 2000 लीटर अवैध शराब की जुलाई किया जाता है और उसे बिहार सप्लाई किया जाता है। जिसपर प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: अगस्त 29th, 2021 by News Desk Dhanbad