Site icon Monday Morning News Network

चुनाव से पहले तृणमूल-माकपा छोड़ 50 कर्मी हुए भाजपा में शामिल

लकल्याणेश्वरी । विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज हो गटई है, इसी फेहरिस्त में कुल्टी विधानसभा अंतर्गत रामनगर (भाजपा मंडल 1) भाजपा कार्यालय में शनिवार देर रात्रि तृणमूल-माकपा छोड़ लगभग 50 महिला तथा पुरुष ने भाजपा का दामन थमते हुए, कुल्टी विधानसभा से प्रार्थी डॉ.अजय पोद्दार विजय बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान भाजपा मंडल-1 साधारण सचिव इन्द्रजीत पॉल, भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, मंडल-1 अध्यक्ष बबलू पटेल ने संयुक्त रूप से सभी समर्तकों का अभिवादन करते हुए भाजपा का झंडा थमाया, जिसमें मुख्यरूप से देबज्योती बाग़, समीर पॉल, गिरीश घोष, सुनीता मिश्रा, तारा तूरी समेत अन्य सभी ने एक स्वर में भाजपा चुनावी नारों के साथ जीत का उद्दघोष किया।

इस दौरान भाजपा मंडल-1 साधारण सचिव इन्द्रजीत पॉल ने कहा इस चुनाव में कुल्टी विधानसभा प्रार्थी डॉ.अजय पोद्दार की जीत सुनिश्चित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पश्चिम बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने के लिए आम जनता और नेता भी विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ कर भाजपा में शामिल होने लगे है । राज्य में सिंडीकेट की तृणमूल सरकार की विदाई का बिगुल बज चुका है ।

Last updated: अप्रैल 4th, 2021 by Guljar Khan