Site icon Monday Morning News Network

श्री राम मल्टी डेवलपर ने मनाई चौथी वर्षगाँठ

अतिथियों को संबोधित करते हुए कंपनी के एम्डी विजय कुमार

रियल स्टेट कंपनी एसआर एम् डी प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में श्री राम मल्टी डेवलपर) ने मंगलवार को अपनी चौथी वार्षिकी मनाई.  आसनसोल – निघा स्थित सिटी रेजीडेंसी होटल में एक भव्य कार्यक्रम के रूप में वार्षिकी मनाई गयी जिसमें कंपनी के सभी अधिकारी, कर्मचारी सहित आसनसोल के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कंपनी के एम् डी विजय कुमार ने अतिथियों को गुलदस्ता एवं उपहार देकर सम्मानित किया एवं इस शुभ घडी में उपस्थित होने के लिए सभी को धन्यवाद दिया.  उन्होंने बताया कि आज के समय में आसनसोल-दुर्गापुर क्षेत्र की सबसे लोकप्रिय रियल स्टेट कंपनी यह है है. अपनी सफलता के सफ़र के मात्र चौथे पड़ाव में  ही यह कंपनी ने इलाके में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है एवं . बंगाल की सीमा को लांघकर झारखंड के धनबाद, देवघर एवं बिहार में इसका प्रसार हो गया है. उन्होंने कहा कि बहुत किफायती कीमत में वह सुव्यवस्थित रिहायशी जमीन वह लोगों को उपलब्ध करवाते हैं.

फाएनेंशियल हब की शुरुआत

श्री विजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष में घोषणा के अनुरूप इस वर्ष “नव फाएनेंशियल सर्विस ” की शुरुआत की जा  रही है. इस सर्विस में एक ही छत के नीचे फाएनेंशियल सेक्टर की सभी सेवायें उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगी  जिसमें लोन , इंश्योरेंस, मेडिक्लेम ,एसआईपी सहित लगभग सभी सुविधाएं आम लोगों को उपलब्ध होगी.

यह कंपनी एक परिवार की तरह

अतिथि को सम्मानित करते हुए कंपनी के निदेशक निशांत कुमार एवं मंच को संचालित करते हुए निदेशक अशोक राम

कंपनी के निदेशक निशांत कुमार एवं अशोक राम ने कहा कि यह कंपनी एक परिवार की तरह है जिसमें सभी कर्मचारियों को अपने तरीके से काम करने की पूरी आजादी है.

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया
वार्षिकी के दौरान सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी राकेश जैन को एक मोटरसाइकिल एवं गोवा ट्रिप उपहार के तौर पर दी गयी. उनके अलावा अन्य कर्मचारी शम्भू दयाल, मदन सिंह, अर्जुन महतो को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया

सभी अतिथियों ने कंपनी के बेहतर भविष्य की कामना की

वार्षिकी कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने कंपनी की सफलता की कामना की एवं हर संभव सहयोग का प्रस्ताव भी दिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार एवं पिकर्स क्लब के संस्थापक डॉ मिलन सेन, पवन गुटगुटिया , बाजार व्यवसायी अध्यक्ष राम अवतार चोखानी, सचिव विजय जैन, मनोहर पटेल, विशुनदेव नोनिया,एसएन राव , बजाज आलियांज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोरंजन दास , डॉ अंकेश रंजन पाल , अंजना नंदी पाल , सेठ इंडस्ट्रीज के संस्थापक निशान्त सेठ, अशोक सेठ, डॉ वी के सिंह, डॉ पलास सरकार सहित काफी संख्या में इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे

Last updated: जून 27th, 2018 by News-Desk Asansol