Site icon Monday Morning News Network

एक बार फिर बारिश के पानी में डूबा डाबर कोलियरी कार्यालय

बारिश के पानी से लबालब डाबर कोलियरी कार्यालय

बारिश के पानी से लबालब डाबर कोलियरी कार्यालय

सलानपुर: इ सी एल सलानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी क्षेत्रीय कर्यालय में एक बार फिर अचानक पानी भर जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन हो गई.

जलमग्न हो गया डाबर कोलियरी कार्यालय

कार्यालय परिसर में लबालब पानी भर जाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत कंप्यूटर व अन्य कीमती वस्तु जलमग्न हो गई, बीते 24 घंटे से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से इन क्षेत्र में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है . इस क्षेत्र में घरो को भी भारी नुकसान पहुची है . सरकारी दफ्तर में पानी भर जाना अधिकारियो की कार्य शैली और तैयारियों पर सवाल खड़ी करता है . पुरे प्रकरण में लाखों रुपय नुकसान की बात सामने आ रही है |

तीन माह पूर्व भी इसी तरह जलमग्न हुआ था यह कार्यलय

पिछले जुलाई महीने के मानसूनी बरसात में भी इसी डाबर कोलियरी कार्यालय में इसी तरह से पानी भर गया था . उस वक्त भी लाखों रुपयों के नुकसान की बात सामने आयी थी . मात्र तीन महीने बाद एक बार फिर कार्यालय में उसी तरह से पानी भर जाना यह बताता है कि कोलियरी ने पिछली घटना से कोई सबक नहीं लिया और न ही ऐसी घटनाओं से निबटने के लिए कोई तैयारी कि.

फेल हो गयी जल निकासी योजना

बताया जाता है की ऑफिस के बगल से ही कोलियरी के पानी निकासी के लिए 15 लाख की लागत से एक नहर कटवाई गयी है | प्लान के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण आज यह स्तिथि उत्पन्न हुई है| साथ ही पूरा पानी का बहाव कार्यालय पसिसर में पहुच गया. कागजात समेत कार्यालय को भारी नुकसान हुआ है |

एन टी टी यु सी ने लगाए गंभीर आरोप

मामले को लेकर आई एन टी टी यु सी ओर्गानैज़िग सेक्रेटरी दिनेश लाल श्रीवास्तव ने प्रबंधन पर आरोप लगते हुए कहा की डाबर कोलयरी से लेकर उप महाप्रबंधक क्षेत्र में मनमानी कर रही है नतीजन आज प्रबंधन को लाखो का नुकसान उठाना पड़ा है, उन्होंने कहा कि यहाँ विगत 8 वर्षो से हाउसिंग कमिटी की बैठक नहीं हुई है| साथ ही विगत 5 माह से जे सी सी कमिटी मीटिंग नहीं हुई है, अधिकारी ठेकेदारों से मिली भगत कर सरकार का पैसा डकार रहे है, अभिकर्ता व् मैनेज़र को लिखित सुचना दी गई थी, यूनियन के हस्ताक्षर के बिना बिल आवंटित नहीं होना चाहिए, किन्तु आज प्रबंधन की मनमानी के कारण दुबारा यह घटना घटी है

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Guljar Khan