Site icon Monday Morning News Network

48वाँ वार्षिक खेल-कूद में डीवीसी लेफ्ट बैंक एचएस स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

कल्याणेश्वरी । डीवीसी मैथन परियोजना अंतर्गत लेफ्ट बैंक एचएस स्कूल प्रांगण में शुक्रवार को 48वाँ वार्षिक खेल-कूद का आयोजन धूमधाम एवं सांस्कृतिक से प्रारंभ किया गया । बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन इकाई परियोजना प्रमुख एस बनर्जी एवं उपमहाप्रबंधक(प्रशासनिक) आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित एवं ध्वजारोहण कर आयोजन का उद्घाटन किया ।

आयोजन में 50,100, रेस, स्किपिंग रेस, शू रेस, पोटैटो रेस,मैथ रेस, ब्लाइंड रेस, स्पून एवं मार्बल रेस, बिस्कुट रेस, थ्रेड एवं नीडल रेस, थ्री लेग रेस, के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक जे हालदार ने वार्षिक अतिथियों के समक्ष वार्षिक लेखाजोखा को भी प्रधान अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया और स्कूल को और भी बेहतर बनाने के लिए परियोजना मुखिया से निवेदन किया।

विद्यार्थी को पुरस्कृत करते हुये मुख्य अतिथि डीवीसी मैथन इकाई परियोजना प्रमुख एस बनर्जी

डीवीसी मैथन इकाई परियोजना प्रमुख एस बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा स्वस्थ्य शरीर में ही सवास्थ्य मन का वास होता है,हमारे परियोजना क्षेत्र के स्कूली बच्चों में अपार कुशल क्षमता है,डीवीसी मैथन परियोजना के इस स्कूल में आस-पास के हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण को आते है, उन्हें बेहतर शिक्षा और परिवेश देना हमारी जिम्मेवारी है । जिस प्रकार आज के आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, उसी प्रकार उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षक की कमी एवं स्कूल बिल्डिंग की रिपेयरिंग भी जल्द किया जायेगा, उन्होंने कहा कि इस स्कूल में आज पहलीबार आने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिससे यहाँ की वर्तमान कमियों में स्वयं देखा हूँ इसके लिए परियोजना के मुख्य सिविल अभियंता और सैक्षनिक विभाग के साथ बैठक कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा ।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल चेम्पियन का प्रथम पुरस्कार श्रेया चटर्जी एवं अनुज बाध्यकर को प्रदान किया गया, साथ ही वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 वार्षिक परीक्षा में प्रथम,दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मौके पर डीवीसी खेल अधिकारी कृष्णा प्रसाद सिंह,मौके पर खेल शिक्षक संदीप बनर्जी, जीसी घोष, राम इकवाल शर्मा, अमूल्य सिंह सरदार, बीके महतो, एसके घोष, भीबीएन सिंह, यूएन सिंह, ओम प्रकाश, ए साहा, एबी किस्कू, समेत भारी संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2020 by Guljar Khan