पंडावेश्वर । कोलइंडिया का 47 वा स्थापना दिवस सोमवार को पंडावेश्वर क्षेत्र समेत सभी सभी क्षेत्रों और कोलियरियों में धूमधाम से मनाया गया। पंडावेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक किशोर कुमार ने झंडात्तोलन किया और उपस्थित अधिकारियों कर्मियों के बीच सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का संदेश सुनाया। इस अवसर पर सभी के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया । झांझरा क्षेत्र में महाप्रबंधक एके शर्मा ने झंडा फहराने के बाद अच्छी सेवा देने वाले कर्मियों अधिकारियों को समान्नित भी किया।
खुट्टाडीह ओसीपी में कोलइंडिया स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ओसीपी के डीजीएम प्रदीप विश्वास ,प्रबंधक अनिल कुमार ,कार्मिक प्रबंधक पीके सरकार वित्त प्रबंधक एस के राय ,केकेएससी नेता उत्तम मंडल समेत कर्मियों के उपस्थिति में बेस्ट कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में डीजीएम ने कहा कि आज हमलोग कोलइंडिया की स्थापना के 47 वर्ष मना रहे है। उन्होंने कहा कि आज देश में कोयला की कमी को पूरा करने के लिये कोलइंडिया अपनी पूरी ताकत लगाकर देश में ऊर्जा की कमी को पूरा करने के लिये कोयला उत्पादन को विषम परिस्थितियों में भी पूरा कर रही है। डीजीएम ने कोलइंडिया स्थापना दिवस पर सभी कर्मियों और अधिकारियों को शपथ लेकर कोयला उत्पादन बढ़ाने की बात कही।