धनबाद । जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह बालू लाइन निवासी 47 वर्षीय डाक्टर एसके हाजरा पर सीतानाला के पास सोमवार की रात जानलेवा हमला किया गया। उनकी जमकर पिटाई की गई और अधमरा होने पर सीतानाला में ही सुनसान स्थल के पास फेंक दिया। घटना सोमवार की रात नौ बजे की है।
जख्मी डाक्टर एसके हाजरा ने किसी तरह मोबाइल से अपनी पत्नी करुणा ओझा हाजरा को घटना की जानकारी दी। पत्नी व स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। तब तक स्थानीय लोगों की मदद से अमलाबाद ओपी पुलिस जख्मी को बोकारो अस्पताल इलाज के लिए ले जा चुके थे। स्वजन भी पीछे-पीछे बोकारो चले गए।
स्वजनों ने बताया कि बालू लाइन में डाक्टर रहते हैं। घर में ही क्लिनिक भी चलाते हैं। मरीजों के बुलाने पर उनके घर जाकर इलाज भी करते हैं। शाम के छह बजे अमलाबाद के एक मरीज का फोन आया, वे बाइक से उसे देखने जा रहे थे। आते समय बोकारो जिला के अमलाबाद ओपी अंतर्गत सीतानाला सुनसान जगह पर अपराधियों ने डाक्टर की बाइक रोककर पिटाई कर दी।
लूटपाट के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है। बाइक मौके पर ही पड़ी थी। अपराधियों की ओर से काफी पिटाई किए जाने के कारण डाक्टर की हालत नाजुक बताई जाती है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
संवाददाता तरुण कुमार साव