Site icon Monday Morning News Network

मिहिजाम एवं रूपनारायणपुर में चोरों का आतंक शुरू

दुकान की छत तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

दुकान की छत तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

मिहिजाम/चित्तरंजन। मिहिजाम और आसपास के इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है
और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है। मिहिजाम और रूपनारायणपुर ये दोनों क्षेत्र -झारखंड तथा बंगाल सीमा में आते हैं।

मात्र कुछेक मिलोमीटर की दूरी पर ही दो राज्यों के दो-दो थाना भी स्थित है

लेकिन चोरों का मनोबल घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे में लोग सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि क्या पुलिसिया तंत्र अपने कार्यशैली में फेल हो रही है।

पुलिस के खुफिया तंत्र क्या कर रही है ?

छत तोड़कर वैराइटी स्टोर से हजारों की चोरी

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि मिहिजाम मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के 18 नंबर वार्ड स्थित हांसीपहाड़ी के पकौड़ी मोड़ स्थित स्वपन राय की दुकान का छत तोड़कर रविवार देर रात चोरों ने हजारों रूपये मुल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।
इस सबंध में स्वपन राय ने मिहिजाम पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन भी शुरू की।
स्वपन राय ने बताया कि यहां वे पिछले दो सालों से यहां वेरायटी की दुकान चला रहे हैं।
रविवार की रात अत्यधिक बारिश होने के कारण वे जल्द ही दुकान बंद कर घर चले गये।
जब सुबह आया तो दुकान का एडवेस्टर का छत टूटा हुआ पाया।
लगभग दो हजार रूपये खुदरा कैश बाक्स से गायब थे।
अलमारी तथा शोकेस तोड़ डाले गये थे। वहीं लगभग 15 हजार मूल्य के काॅस्मेटिक समान नदारदमिले।
हलाकि चोरों ने लगभग चालिस किलो वजन के एक लोहे का समान मौके पर छोड़कर फरार हो गये।
दुकान की सभी वस्तुएं बिखरे पाये गये।

हाल ही में इस क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएँ हो चुकी है

हाल ही में एक कोयला डिपो से तथा एक शो रूम में भी चोरों ने कई कीमती चीजों पर हाथ साफ किया था।
जबकि कुछेक दिन पहले ही अल्लाडी के पास एक सोने की दुकान में भी लगभग तीन लाख रूपये मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली गई। रूपनारायणपुर के फोकराडी में एक काली मंदिर में भी सोने के आभूषण चोरों ने चुरा लिया।
पिथाक्यारी में भी एक मंदिर ने दान पेटी चोरी कर ली गई।

[irp posts=”3949″ name=”आभूषण दुकान में सेंध काटकर नकदी समेत लाखों के गहने चोरी”]

जुए के अड्डे के कारण बढ़ी है चोरी की घटनाएँ

लोगों का कहना है कि इलाके में जुआ का खेल बेरोकटोक जारी रहने से इलाके में चोरी की घटना बढ़ती जा रही
है और पुलिस सब कुछ जानकर अंजान बनी हुई है।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Om Sharma