Site icon Monday Morning News Network

कोलकाता से गाँव आए थे दुर्गापूजा मनाने, जंगल में मिली अधजली लाश

खोजी कुत्ते के सहारे सुराग ढूँढने की कोशिश करती पुलिस

खोजी कुत्ते के सहारे सुराग ढूँढने की कोशिश करती पुलिस

कोलकाता से अपने गाँव दुर्गापूजा मनाने आए वृद्ध की अधजली लाश जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

पंचेत: पंचेत ओपी अन्तर्गत नेपुरा बस्ती के नारायण चन्द्र सरकार (73 वर्षीय) की अधजली लाश बुटबाड़ी के जंगल में मिली।

कोलकाता से हर वर्ष अपने गाँव दुर्गापूजा मनाने आते थे पूर्व डीवीसी कर्मी

जानकारी के अनुसार नारायण चन्द्र सरकार 13 वर्ष पहले डीवीसी में कार्यरत थे । सेवा निवृति के बाद गांव छोड़ कर अपने पुत्र के साथ कोलकाता में शिफ्ट कर गये। लेकिन हर वर्ष कोलकाता से अपने गाँव दुर्गापूजा मनाने आया करते थे।

गुरुवार महा अष्टमी को घर से बाहर घूमने निकले और लापता हो गए

मृतक नारायण चन्द्र सरकार की फोटो

परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नही मिला। रविवार को उसकी लाश गाँव के पास बुटबाड़ी के रास्ते जंगल मे मिली। सूचना मिलने पर परिजन दौड़ाते हुए गए जहां उसकी अधजली लाश मिली।

शव के समीप दस के जले दो नोट और माचिस की डिब्बी मिली

कुछ ही दूरी पर चप्पल भी मिला। परिजनों का कहना था कि वे लोग लगातार छानबीन कर रहे है। लेकिन चप्पल वहां नही था। परिजनों ने शंका किया कि हत्या कर लाश को वहां लाया गया और जलाने का प्रयास किया गया है। उसके पुत्रो ने बताया कि उसके पिता बीड़ी सिगरेट नही पीते थे। फिर माचिस कहाँ से आयी।

परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए डॉग स्क्वाइड आने तक शव को नही उठने दिया

लेकिन धनबाद से पहुंची डॉग स्क्वाइड की टीम ने कहा कि अपराधियों ने कोई अपना समान नही छोड़ा । जिससे यह पता चल सके। फिर भी आग्रह के बाद प्रयास किया गया ।लेकिन सफलता नही मिली।

जानकारी यह भी हो कि नारायण चन्द्र सरकार कुल 6 भाई और दो पुत्र प्रेम नाथ सरकार एचसीएल दिल्ली और सोमनाथ सरकार आदित्य बिड़ला में कार्य करते है। इस इस दौरान चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर मुन्ना गुप्ता,पंचेत ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ,कालुबाथन और कुमारधुबी प्रभारी उपस्थित थे।फोटो

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by Sanjay Burman