Site icon Monday Morning News Network

पूर्व बर्द्धमान जिले में 45 लोग हुए कोरोना संक्रमित , एक की मौत

दुर्गापुर । पूर्व बर्द्धमान जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है । दिन-प्रतिदिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं । पूर्व बर्द्धमान जिले में 24 घंटा के दौरान 45 लोगों को कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

पूर्व बर्द्धमान जिला प्रशासन सूत्रों के मुताबिक 24 घंटा के दौरान 45 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इनमें बर्द्धमान शहर के निवासी 4, कटवा नगर निगम के 6 , मेमारी नगर निगम के 3, भातार ब्लॉक के 1, बर्द्धमान दो नंबर ब्लॉक के 7, गल्सी एक नंबर ब्लॉक के 7, गल्सी दो नंबर ब्लॉक के 1, कटवा दो नंबर ब्लॉक के 1, कालना एक नंबर ब्लॉक के 4, कालना दो नंबर ब्लॉक के1, मेमारी 1 नंबर ब्लॉक के 8, पूर्वस्थली 1 नंबर ब्लॉक के 1, रायना दो नंबर ब्लॉक के एक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

जिले में अभी तक 2537 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं । इनमें 386 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 2148 लोगों को इस महामारी की जकड़न से आजाद होने के बाद छुट्टी की जा चुकी है। जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 242 है। जिले में अब तक मौत का आंकड़ा 43 तक पहुँच चुकी है।


संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता ,बुदबुद

Last updated: सितम्बर 1st, 2020 by News Desk Monday Morning