Site icon Monday Morning News Network

स्वदेशी विकास केंद्र ने गरीब बच्चों को कराया गया दुर्गापूजा भ्रमण

गरीब बच्चों को पुजा भ्रमण के लिए ले जाते स्वदेशी विकास केंद्र के सदस्यगण

गरीब बच्चों को पुजा भ्रमण के लिए ले जाते स्वदेशी विकास केंद्र के सदस्यगण

दुर्गापूजा के इस पावन पर्व का समृद्ध लोग खूब आनंद लेते हैं । समाज के नीचले तबके के लोगों के मन में  भी दुर्गापूजा को लेकर वही आनंद और उत्साह होता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ये आनंद नहीं ले पाते हैं।

गरीब बच्चों को कराया गया दुर्गापूजा भ्रमण

महासप्तमी के पावन अवसर पर समाजसेवी संस्था ‘स्वदेशी विकास केंद्र ‘ बर्नपुर शाखा की ओर से दुर्गापूजा भ्रमण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ‘शिशु संस्कार केंद्र ‘ और ‘पाठदान केंद्र ‘ के समाज के वंचित परिवार के छात्र- छात्राओं को दुर्गापूजा का भ्रमण कराया गया।

‘शिशु संस्कार केंद्र ‘ और ‘पाठदान केंद्र ‘ के 50 गरीब परिवार के बच्चे को एक बस में बैठकर पूरे बर्नपुर के पंडालों का भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के बाद उन्हें कॉपी, कलम, खिलौने इत्यादि भेंट किए गए जिससे बच्चे बहुत आनंदित हुये।

पुजा भ्रमण के बाद बच्चों को कॉपी, कलम, खिलौने इत्यादि भेंट किए गए

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की ओर से प्रद्योतमल बसु, कार्तिक दास गुप्ता, विकास बर्मन, अरिजित चटर्जी, संजय दास, इस्को बर्नपुर के अधिकारी मानस मण्डल सहित संस्था के दादा भाई, दीदी भाई का योगदान रहा।

Last updated: सितम्बर 29th, 2017 by Sanjit Modi