Site icon Monday Morning News Network

थाना प्रभारी तथा पंचायत प्रधान ने फीता काटकर किया पंडाल का उद्घाटन

वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित करते अंडाल जीआरपी थाना प्रभारी प्रीतम दास एवं अंडाल पंचायत प्रधान चिरंजीव राय

वरिष्ठ नागरिक को सम्मानित करते अंडाल जीआरपी थाना प्रभारी प्रीतम दास एवं अंडाल पंचायत प्रधान चिरंजीव राय

अंडाल उत्तर बाजार स्थित हिन्दू हिन्दी विद्यालय के सामने नवजागरण समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करके शुरू किया गया।
अंडाल जीआरपी थाना प्रभारी “प्रीतम दास ”  तथा अंडाल ग्राम पंचायत प्रधान चिरंजीव राय ने  फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया।

7 लोगों को दिया गया शारद सम्मान

अंडाल ग्राम पंचायत प्रधान चिरंजीव राय एवं अंडाल जीआरपी प्रीतम दास तथा बर्दवान जिला परिषद के सदस्य रूपेश यादव के अलावे 5 वरिष्ठ नागरिकों को “शारद सम्मान ” से सम्मानित किया गया।

बर्दवान जिला परिषद के सदस्य एवं विद्युत विभागाध्यक्ष रूपेश यादव को सम्मानित करते हुये पूजा कमिटी नवजागरण समिति के सदस्य उज्ज्वल तिवारी एवं सचिव तारु मुखर्जी

नारायण चन्द्र दास, सुबोध कुमार दत्ता, लक्ष्मण मिश्रा, प्रोसान्तो दाम , बिजय चन्द्र बीद वरिष्ठ नागरिकों को शारद सम्मान से सम्मानित किया गया।

पंचायत प्रधान ने पुजा कमिटी को दिया धन्यवाद

अंडाल ग्राम पंचायत के प्रधान चिरंजीव राय ने नवजागरण पूजा समिति को धन्यवाद दिया।  उन्होने कहा कि इस पूजा पंडाल में आयोजक नवजागरण समिति उन्हें प्रतिवर्ष बुलाती है और वे पिछले 4 वर्षों से यहाँ आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस आतिथ्य के लिए उन्होने पूजा समिति का आभार प्रकट किया। उन्होने कहा कि उनके कार्यकाल के अब मात्र 3 महीने बाकि है। अपने कार्यकाल में मैंने अंडाल वासियों की सेवा की हर संभव कोशिश की है। बचे हुये तीन महीने में भी वे कुछ छूटे हुये कामों को सम्पन्न कर देंगे। उन्हीं छूटे हुये कार्यों में से एक है अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय एवं लायन्स क्लब के बाहर के रास्ते का पक्कीकरण करना। इन तीन महीनों में उन्होने इसे पूरा कर देने का आश्वासन दिया।

नवजागरण समिति के  सचिव तारु मुखर्जी के कुशल संचालन से कार्यक्रम काफी सफल एवं आनंददायक रहा।

नृत्य भी पेश किए गए

इस आयोजन में बाल कलाकारों ने दुर्गा वंदना एवं अन्य फिल्मी गीतों पर मनमोहम नृत्य पेश किए जिससे पूरे माहौल का शमा बंध गया।

Last updated: अक्टूबर 6th, 2017 by Pankaj Chandravancee